Headlines

आदेश नहीं मानने वाले राजस्व निरीक्षक और लेखपाल पर कार्रवाई

जौनपुर। नगर मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह ने बुधवार को बताया कि चंद्रधर पुत्र राम अक्षयवर ने जनसुनवाई में प्रार्थना पत्र देकर राजस्व निरीक्षक और लेखपाल के खिलाफ पत्थरगड़ी न करने का आरोप लगाया। जांच करने पर पता लगा कि राजस्व निरीक्षक और लेखपाल ने जिलाधिकारी और उप जिलाधिकारी के पूर्व के आदेशों की भी अवहेलना की है। इस पर उसे प्रतिकूल प्रविष्टि देने के साथ ही उसकी वेतन वृद्धि भी रोक दी गई।