हर घर जल योजना संयंत्र को छात्र छात्राओं ने देखा
चित्रकूट, 16 मार्च 2025। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा ने निर्देश पर आयोजित अकादमिक भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत ऊर्जा एवं पर्यावरण विभाग के एम.एस-सी. पर्यावरण विज्ञान तृतीय सेमेस्टर के छात्रों ने स्टडी टूर पेयजल परियोजना मार्कण्डेय घाट, बाणसागर का भ्रमण किया ।

उक्त परियोजना में मुख्य रूप से दो संयंत्र इंटेक वेल एवं वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट संचालित किए जा रहे हैं । उक्त प्रयोगशाला में मुख्य रूप से पेयजल का रंग,गंध,चालकता, गंदलापन, टीडीएस,पी- एच.,क्षारकता इत्यादि का मापन किया जाता है।प्रयोगशाला में केमिस्ट्र के रूप में कार्यरत पूर्व छात्र पंकज मिश्रा पदस्थ हैं। स्टडी टूर में एमएससी पर्यावरण विज्ञान तृतीय सेमेस्टर के 15 छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की। छात्रों को पेयजल आपूर्ति को भौतिक रूप से देखने का सुअवसर प्राप्त हुआ। समस्त छात्र अत्यंत खुश नजर आए।संयंत्र भ्रमण के दौरान इं.शिवम त्रिपाठी संयंत्र इंचार्ज, इं. एस पी सिंह सहायक कंस्ट्रक्शन निर्माण प्रबंधक, इं. राम मोहन वरिष्ठ सिविल इंजीनियर,पंकज मिश्रा केमिस्ट आदि ने संयंत्र के विषय में जानकारी दी।