केजरीवाल का ऐलान
पंजाब में आम आदमी पार्टी ने इंडिया गठबंधन से अलग होकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इन अटकलों पर मुहर लगा दी है. राज्य के दौरे पर उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि उनकी पार्टी पंजाब की 13 और चंडीगढ़ की एक लोकसभा सीट पर अपने कैंडिडेट उतारेगी.
चंडीगढ़
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल लगातार पंजाब के दौरे पर हैं. राज्य में अपने दौरे के दौरान दिल्ली के सीएम, मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ अलग-अलग सरकारी योजनाओं की शुरुआत कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी के दोनों मुख्यमंत्री मतदाताओं से वोट के रूप में ‘आशीर्वाद’ भी मांग रहे हैं. इस बीच उन्होंने यह भी ऐलान कर दिया है की राज्य की सभी सीटों पर पार्टी अपने उम्मीदवार उतारेगी.
शनिवार को पंजाब के खन्ना में भाषण के दौरान अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया कि की आम आदमी पार्टी अगले 15 दिनों में पंजाब की 13 और चंडीगढ़ की एक लोकसभा सीट मिलाकर 14 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर देगी.
15 दिनों में होगा उम्मीदवारों का ऐलान
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘आज से 2 साल पहले आपने हमें बहुत बड़ा ‘आशीर्वाद’ दिया था और पंजाब में 117 में से 92 सीट जिताई थी. आज आपसे हाथ जोड़कर एक और आशीर्वाद मांगने आया हूं. 2 महीने बाद लोकसभा के चुनाव हैं. लोकसभा चुनाव के लिए पंजाब में 13 सीट हैं और एक सीट चंडीगढ़ में है. आने वाले 15 दिनों में आम आदमी पार्टी इन 14 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर देगी.’
जितनी मजबूती उतनी ताकत से करेंगे काम
आगे सीएम अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव के लिए वोट मांगते हुए कहा ‘अब आप लोगों से निवेदन है कि जिस तरह 2 साल पहले आशीर्वाद दिया था, उसी तरह यह 14 लोकसभा सीटें आम आदमी पार्टी को जितानी है. भारी बहुमत से आम आदमी पार्टी को 14 सीटें आपको जितानी है, और झाड़ू लगानी है. आप हमारे हाथ जितने मजबूत करोगे उतनी ताकत से हम काम करेंगे. पूरी जिंदगी आपकी सेवा करेंगे.’
आप – कांग्रेस ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया
आपको बता दें कि इंडिया गठबंधन के तहत पंजाब के लिए सीट शेयरिंग की चर्चा पर अब विराम लग गया है. पिछले दिनों आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संदीप पाठक ने आजतक से बातचीत करते हुए बताया था कि सीट शेयरिंग पर हुई मीटिंग के दौरान पंजाब में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की यूनिट ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है जिसे सीट शेयरिंग की कमेटी ने भी ग्रीन सिग्नल दे दिया है.
इंडिया गठबंधन और कांग्रेस की मुश्किलें
इंडिया गठबंधन के लिए राज्य दर राज्य मुश्किलें पैदा हो रही है. आगामी लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी दलों का ये गठबंधन बिखड़ चुका है. पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी, बिहार में नीतीश कुमार और उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव पहले ही अपना रुख स्पष्ट कर चुके हैं. उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने 16 सीटों का ऐलान भी कर दिया है. हालांकि, कांग्रेस पार्टी की तरफ से कहा गया है कि यह इंडिया गठबंधन की लिस्ट नहीं है और गठबंधन की लिस्ट जल्द जारी की जाएगी.
अरविंद केजरीवाल बोले- भगवान मेरे सपने में आए
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘हमने दिल्ली में घर-घर राशन योजना लागू करने की कोशिश की लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार ने हमारी योजना बंद कर दी. मुझे बहुत दुख हुआ, फिर एक रात को भगवान मेरे सपने में आए. भगवान ने मुझसे कहा कि अरविंद तू चिंता मत कर, अच्छा काम कर रहा है तेरी राशन की योजना एक न एक दिन हम जरूर लागू करवाएंगे और ऊपर वाले ने पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बना दी.