प्रमुख सचिव पशुधन, दुग्ध एवं मत्स्य विभाग उ प्र शासन (नोडल अधिकारी )के0 रविंद्र नायक की अध्यक्षता में जनपद के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।

      जौनपुर! प्रमुख सचिव, सचिवालय प्रशासन, प्रशासनिक सुधार एवं लोक सेवा प्रबंधन विभाग, पशुधन, दुग्ध एवं मत्स्य विभाग उत्तर प्रदेश शासन (नोडल अधिकारी )श्री के0 रविंद्र नायक जी की अध्यक्षता में जनपद के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
       जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र, मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम द्वारा अंगवस्त्रम, पुष्पगुच्छ और प्रतीकचिन्ह देकर नोडल अधिकारी का स्वागत किया गया।
बैठक में समीक्षा के दौरान नोडल अधिकारी ने 25, 26 एवं 27 मार्च को आयोजित होने वाले कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से समीक्षा की। अच्छे पशुपालकों और कृषकों को सम्मानित करने की तैयारी के निर्देश दिए। सबसे अधिक टैक्स देने वाले उद्योगपतियों, सबसे अधिक रोजगार देने वाले उद्यमियों और नए निवेश करने वाले और नए उद्यमियों को सम्मानित किया जाए। टर्म लोन के जितने भी आवेदन लंबित है उन्हें अधिक से अधिक संख्या में स्वीकृत कराए। अच्छे स्वयं सहायता समूहों और बीसी सखियों को प्रशस्ति पत्र दिए जाए। और सक्सेस स्टोरी से अन्य लोगों को भी प्रेरित करें।
आयुष्मान कार्ड की प्रगति के संबंध में जानकारी ली गई। कृषि विभाग, उद्यान विभाग, मत्स्य विभाग, दुग्ध विभाग सहित अन्य विभागों में किए गए अच्छे कार्यों की सक्सेस स्टोरी प्रदर्शित किए जाएं। टॉपर्स छात्रों और खेल के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाए। निर्माणाधीन कारागार सहित अन्य निर्माणाधीन भवनों का प्रदर्शन किया जाए। मेडिकल कॉलेज में दी जा रही सुविधाओं को प्रदर्शित किया जाए। नोडल अधिकारी ने निर्देश दिए कि केंद्र और सरकार की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जाए।
सड़कों के निर्माण और अनुरक्षण की जानकारी लेते हुए एक्सईएन पीडब्लूडी को निर्देशित किया कि सड़कों का अनुरक्षण, खंडहर बिल्डिंग को निष्प्रयोज्य घोषित करने, सरकारी आवासों के जीर्णोद्धार आदि के निर्देश दिए।
नोडल अधिकारी द्वारा जनपद में चल रही परियोजनाओं, राजकीय औद्योगिक कॉलेज, सेतु निर्माण आदि की प्रगति के संबंध में कार्यदाई संस्थाओं से जानकारी ली गई और निर्देशित किया गया कि कार्य मानक के अनुरूप और गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए।
इसके पश्चात नोडल अधिकारी द्वारा कर करेत्तर की समीक्षा की गई जिसमें वाणिज्य कर, आबकारी विभाग द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष कम वसूली पर जानकारी ली और कार्यशैली में परिवर्तन कर कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए गए।
साथ ही उन्होंने दैनिक विद्युत आपूर्ति, झटपट पोर्टल पर आवेदन, पीएम आवास योजना, गेहूं खरीद, आईसीडीएस अंतर्गत पोषण अभियान, सैम मैम बच्चों, आदि के संदर्भ में जानकारी ली और जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि ऐसे केंद्रों को चिन्हित करें जहां पर कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार नहीं हो रहा है। उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, उद्यान विभाग के अंतर्गत योजनाओं, स्वयं सहायता समूहों, आईजीआर पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण पर फीडबैक लेने, उद्यान विभाग के अंतर्गत नर्सरी पौधों, फूल उत्पादन के संबंध में जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि 25 से 27 मार्च को प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में पौधों का वितरण भी कराना सुनिश्चित करें।
मत्स्य अधिकारी से आवंटित तालाब, उनका क्षेत्रफल, मत्स्य बीज वितरण की समीक्षा करते हुए पट्टेदारो का विवरण, उपलब्ध कराने के निर्देश देने के साथ ही मत्स्य उत्पादन, पीएम मत्स्य संपदा योजना मत्स्य पालक कल्याण को के अंतर्गत प्राप्त आवेदन की भी समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने संचारी रोग के अंतर्गत सभी विभागों को समन्वय बनाकर कार्य योजना तैयार कर कार्य करने के निर्देश दिए तथा नोडल अधिकारी को आश्वस्त कराया कि उनके द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षरशः पालन कराया जाएगा।
इसके पूर्व नोडल अधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में 25 से 27 मार्च 2025 को प्रदेश सरकार के सेवा सुरक्षा और सुशासन की नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम को लेकर प्रेक्षागृह का स्थलीय निरीक्षण किया गया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
नोडल अधिकारी के द्वारा कलेक्ट्रेट नज़ारत में विभिन्न पटलों का भी निरीक्षण किया गया और निर्देशित किया गया कि फाइलों का रख-रखाव उचित ढंग से किया जाए। कार्यालयों में साफ सफाई रहे।
इस अवसर पर एसपी सिटी, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 राम अक्षयबर चौहान, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट, नगर मजिस्ट्रेट इंद्र नंदन सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 लक्ष्मी सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।