ग़लत जानकारी देने से बचे पत्रकार, नहीं तो करूंगा कार्रवाई, इसे मेरी धमकी ही समझे”
गाज़ियाबाद के DM इंद्र विक्रम सिंह ने कहा
आज इस प्रकरण के विरोध में कानपुर के पत्रकारों ने कानपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष सरस बाजपेई और महामंत्री शैलेश अवस्थी के नेतृत्व में संयुक्त पुलिस आयुक्त के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को अपना विरोध व्यक्त करते हुए एक ज्ञापन भी प्रेषित किया
अध्यक्ष सरस बाजपेई ने अमर्यादित भाषा के प्रयोग के लिए गाजियाबाद के जिलाधिकारी के साथ उचित कार्रवाई और अधिकारियों की भाषा शैली को संयमित रखने का आग्रह किया, क्योंकि पत्रकार हमेशा लोकतंत्र के प्रहरी बनकर वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए कार्य करते हैं पर जिस प्रकार गाज़ियाबाद के जिलाधिकारी ने अपनी असंयमित भाषा के द्वारा धमकी का प्रयोग किया वो अशोभनीय है इसके लिये कार्यवाही आवश्यक है
अपने विरोध को व्यक्त करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अपनी भावनाओ से अवगत कराया
ज्ञापन देने के लिये कानपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष और महामंत्री के साथ शहर के नामचीन पत्रकार मौजूद रहे