31 मार्च तक करें यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन, बिना विलंब शुल्क आखिरी तारीख बढ़ी

    यूपी के सरकारी/प्राइवेट बीएड कॉलेजों में 2 साल के बीएड कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 (UP BEd JEE 2024) में सम्मिलित होने के लिए जरूरी पंजीकरण की आखिरी तारीख बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय (BU) ने बढ़ाकर 31 मार्च कर दी है।
   इसके बाद उम्मीदवार 1 से 7 अप्रैल 2024 के बीच विलंब शुल्क के साथ अप्लाई कर सकेंगे।उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय ने यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा (UP BEd JEE 2024) के लिए बिना विलंब शुल्क आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ाई है, जो कि पहले 3 मार्च निर्धारित थी। इसके बाद उम्मीदवारों के पास 3 से 10 मार्च तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन का मौका था। हालांकि, बिना विलंब शुल्क आवेदन तिथि अब 31 मार्च तक बढ़ाए जाने के बाद उम्मीदवारों को अतिरिक्त शुल्क दिए बिना ही आवेदन के लिए और अधिक समय मिल गया है। इसके बाद उम्मीदवार 1 से 7 अप्रैल 2024 के बीच विलंब शुल्क के साथ अप्लाई कर सकेंगे।