Headlines

ग्रामोदय विश्वविद्यालय के सफाई कार्यक्रम से स्वच्छ और सुंदर हुआ स्फटिक शिला घाट

         चित्रकूट,26 अप्रैल 2025। प्रत्येक शनिवार को चित्रकूट से प्रवाहित स्फटिक शिला घाट एरिया की सफाई के संकल्प को पूरा करने की श्रृंखला में आज महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा के नेतृत्व में पर्यावरण पाठ्यक्रम के शोधार्थी और विद्यार्थी,  राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों, ग्रामोदय विश्वविद्यालय के शिक्षकों, नगर परिषद के स्टाफ और स्थानीय नागरिको ने स्वच्छता और सफाई कार्यक्रम में श्रमदान किया।
   इस अवसर पर श्रमदानियों ने नदी में उपजे शैवाल, पोलीथीन , प्लास्टिक, विसर्जित मूर्तियों, फेंकी गई पूजा अर्चना में प्रयुक्त सामग्री को बाहर निकाला। श्रमदानियों के इस कार्य की उपस्थित श्रद्धालुओं ने सराहना किया।
        इस मौके पर कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा ने  सिंगल उपयोग प्लास्टिक से होने वाले नुकसानों के बारे में बताते हुए दुकानदारों एवं स्फटिक शिला में आए हुए श्रद्धालुओं को बताया कि प्लास्टिक न केवल भूमि को प्रदूषित करता है, अपितु यह सालों उसी भांति भूमि पर पड़ा रहता है। कुलगुरु प्रो मिश्रा ने प्लास्टिक के उपयोग से फैलने वाली विभिन्न प्रकार की बीमारियों एवं इसके दुष्प्रभावो के बारे में सभी को जागरुक करते हुए इसका उपयोग न करने का आग्रह किया।
       उन्होंने  मंदाकिनी नदी में किसी भी प्रकार का कचरा न डालने का आग्रह किया। साथ ही स्फटिक शिला के‌ दुकानदारों को कहा कि स्फटिक शिला को स्वच्छ बनाए रखना उनका भी दायित्व है। अस्तु उन्हें ध्यान रखना चाहिए कि उनकी दुकान से निकला हुआ कोई भी अपशिष्ट मां मंदाकिनी नदी में न जाए बल्कि उसका ठीक तरीके से प्रबंध किया जाए। स्वच्छता कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष डॉ शशिकांत त्रिपाठी , प्रो घनश्याम गुप्ता, राष्ट्रीय सेवा योजना के इकाई अधिकारी डॉ उमेश कुमार शुक्ला आदि ने स्वच्छता अभियान में शामिल लोगों को संबोधित किया।