जौनपुर।मंजूलता शुक्ला !जनपद में 16 फरवरी से 29 फरवरी तक वृहद सफाई अभियान चलाया जा रहा है। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ द्वारा मतापुर मोहल्ले में सफाई का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी पवन कुमार को निर्देश दिया कि सडकों पर कहीं भी कूडा कचरा न दिखे, नियमित रूप से साफ-सफाई होनी चाहिए। 29 फरवरी तक सभी वार्डो में सफाई करा दिया जाए। उन्होंने सख्त निर्देश दिया है कि खाली प्लाटों में, मुख्य मार्गो पर, सड़को के किनारे खुले में कूड़ा न दिखे। निरीक्षण के दौरान मतापुर में बने सार्वजनिक शौचालय बन्द पाया गया, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि उसे शीघ्र सक्रिय किया जाए।
उन्होंने बताया है कि ग्रामीण क्षेंत्रो में भी सफाई का कार्य आज से शुरू हो गया है, जिसका औचक निरीक्षण किया जाएगा। जनपद में स्वच्छ वातावरण का माहौल बनाना हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी जनपदवासी स्वयं साफ-सफाई की आदत अपने दिनचर्या में लाए जिससे कि किसी भी प्रकार की संक्रामक बीमारी न फैले।