जौनपुर। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से संचालित परिषदीय विद्यालयों में सोमवार से नया सत्र शुरू हो रहा है। इस दिन छात्रों को किताबें दी जाएंगी। विभाग का दावा है कि पहले दिन स्कूल आने वाले बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया जाएगा। स्कूल को गुब्बारे आदि से सजाया जाएगा।
पहले दिन से नई किताबों के साथ पढ़ाई शुरू करने की तैयारी है। बीआरसी से किताबें स्कूलों में भेजी जा रही हैं। विभाग का दावा है कि सभी विद्यालय में विद्यार्थियों के हाथों में नई किताबें होंगी। ऐसे विद्यालयों को जिनके पास बच्चों को बैठाने के लिए सीट नहीं है, उन्हें निर्देश दिया गया है कि स्कूल खुलने से पहले ठीक करा लें।
स्कूलों में पीने के पानी की व्यवस्था आदि ठीक कराने को कहा गया है। जिले के करीब दो सौ विद्यालय ऐसे हैं जिनकी हालत बदहाल है। बच्चों को बैठने तक की सुविधाएं नहीं हैं। प्रधानाध्यापकों को व्यवस्थाओं का ठीक कराने का निर्देश दिया गया है। परीक्षा के बाद स्कूलों में अवकाश चल रहा है। नए सत्र के पहले दिन विद्यालयों को आकर्षक रूप से सजाकर छात्रों का स्वागत करने की तैयारी है।
नगर पालिका के मैदान पर एक अप्रैल को राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव नए सत्र का शुभारंभ करेंगे। पहले दिन सभी विद्यालयों में पुस्तकों के वितरण का शुभारंभ किया जाएगा। बीआरसी से स्कूलों में किताबें भेजी जा रही हैं। एक से 15 अप्रैल और एक से 15 जुलाई तक दो चरण में स्कूल चलो अभियान चलाने की तैयारी है।