Headlines

एमपीसीएसटी और ग्रामोदय विश्वविद्यालय के मध्य हुआ अनुबंध

दोनों संस्थाएं मिलकर अनुसूचित  जनजाति के छात्रावासी छात्र छात्राओं को  कम्प्यूटर प्रशिक्षण देगे
चित्रकूट, 19 फरवरी 2025 |  महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय और मध्य प्रदेश रोजगार एवं प्रशिक्षण परिषद (मैपसेट) के मध्य गत  दिवस अनुबंध हुआ| दोनों संस्थाये मिलकर पूरे प्रदेश में अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्र-छात्राओं को उनके छात्रावास में एक वर्षीय डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन का पाठ्यक्रम के तहत प्रशिक्षण प्रदान  करेगी |
     भोपाल में संपन्न अनुबंध निष्पादन के दौरान कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा, कुलसचिव प्रो रमेश चंद्र त्रिपाठी, ग्रामोदय सामुदायिक  महाविद्यालय योजना के निदेशक डॉ  सीता शरण गौतम,  मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व विकास कार्यक्रम के निदेशक प्रो अमरजीत सिंह, मध्य प्रदेश रोजगार एवं प्रशिक्षण परिषद (मैपसेट) राजीव गांधी भवन भोपाल के प्रबंध संचालक  संजीव पाराशर मौजूद रहे| अनुबंध शर्तों के अधीन इस परियोजना में विश्वविद्यालय के द्वारा मध्य प्रदेश के समस्त आदिवासी जिलों में एवं आदिवासी छात्रावास में यह प्रशिक्षण प्रारंभ किया जाएगा | इस प्रशिक्षण में भाग लेने वाले छात्र अपने नियमित कक्षाओं के साथ ही साथ इस प्रशिक्षण को प्राप्त करके कौशल विकास के साथ आजीविका संवर्धन के क्षेत्र में भाग लेने के लिए तैयार होंगे|
         इस परियोजना में विश्वविद्यालय के द्वारा मध्य प्रदेश के समस्त आदिवासी जिलों में एवं आदिवासी छात्रावास में यह प्रशिक्षण प्रारंभ किया जाएगा| इस प्रशिक्षण में भाग लेने वाले छात्र अपने नियमित कक्षाओं के साथ ही साथ इस प्रशिक्षण को प्राप्त करके कौशल विकास के साथ आजीविका संवर्धन के क्षेत्र में भाग लेने के लिए तैयार होंगे| इस पाठ्यक्रम के अंतर्गत सेट मैप से वित्तीय सहायता विश्वविद्यालय को प्रदान की जाएगी साथ ही पूरे प्रदेश में प्रशिक्षण केदो की स्थापना एवं उनके संचालन के लिए भी धन उपलब्ध कराया जाएगा।  इस पाठ्यक्रम के प्रशिक्षण का दायित्व ग्रामोदयविश्वविद्यालय को दिया गया है | वित्तीय संसाधन का दायित्व मैप सेट के पास है|
       यह परियोजना ग्रामोदय विश्वविद्यालय के लिए कौशल विकास के क्षेत्र में कार्य करने में एक मील का पत्थर साबित होगी।इस मौके पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय की तरफ से कुलसचिव  प्रो.  रमेश चंद्र त्रिपाठी एवं मैप सेट की तरफ से महाप्रबंधक संजीव पाराशर  ने अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर किए |