अमेरिका से प्लेन में भरकर 100 से ज्यादा भारतीयों को स्वदेश वापस भेजने का मुद्दा पीएम नरेंद्र मोदी के सामने भी उठा. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने जब एक पत्रकार ने पीएम ने यह सवाल किया तो उन्होंने अवैध आव्रजन के मुद्दे पर बड़ी लकीर खींची. हां, उन्होंने साफ कहा कि हम गैरकानूनी तरीके से रहने वाले भारतीयों को वापस तो रहे हैं लेकिन बात हमारे लिए वहां से रुकती नहीं है.
पीएम ने कहा कि गरीब लोग अपना धन-दौलत बेचकर आते हैं. उन्हें सपने दिखाए जाते हैं. ये उनके साथ भी अन्याय है. हमारी बड़ी लड़ाई उस पूरे इकोसिस्टम के खिलाफ है. मुझे विश्वास है कि राष्ट्रपति ट्रंप भी इस इकोसिस्टम को खत्म करने में भारत का सहयोग करेंगे.
पीएम के साथ विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी अमेरिका गए हैं. पीएम ने स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क से भी मुलाकात की. मस्क अपने तीन छोटे बच्चों समेत परिवार के साथ ब्लेयर हाउस पहुंचे, जो मोदी से मुलाकात के दौरान उनके साथ बैठे हुए थे. मस्क के परिवार के साथ अपनी बातचीत का जिक्र करते हुए मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘एलन मस्क के परिवार से मिलना और विभिन्न विषयों पर बातचीत करना भी खुशी की बात थी.’ मोदी ने मस्क के तीन बच्चों से भी बात की, जो बैठक के दौरान मौजूद थे.