कुलगुरू प्रो भरत मिश्रा ने भगवान बिरसा मुंडा को पुष्पांजलि अर्पित की
चित्रकूट ,15 नवंबर 2024।भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती, राष्ट्रीय जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर शहडोल में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एवं पुष्पांजलि अर्पण कार्यक्रम महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में भी देखा और सुना गया।
इस कार्यक्रम में ग्रामोदय विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं ने सहभागिता की। इस मौके पर कुलगुरू प्रो भरत मिश्रा ने भगवान बिरसा मुंडा के तैल चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके और जनजातीय समाज के योगदान को रेखांकित किया।
सीएमसीएलडीपी भवन के बाल्मीकि सभागार में प्रसारित इस कार्यक्रम में लोगो ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए योजनाओं के शुभारंभ, शिलान्यास, लोकार्पण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा और सुना गया।
कार्यक्रम मंच में मुख्य रूप से कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा, अधिष्ठाता गण प्रो आई पी त्रिपाठी, डॉ सुधाकर मिश्रा, डॉ आञ्जनेय पांडेय, प्रो शशि कांत त्रिपाठी,इंजी के पी मिश्रा, कार्यक्रम संयोजक डॉ नीलम चौरे आदि मौजूद रहे। प्रशासनिक समन्वयन डॉ त्रिभुवन सिंह उप कुलसचिव प्रशासन ने किया