मतांतरण कर लो,तीन लाख रुपये देंगे…, जौनपुर पुलिस ने जाल बिछाकर गिरोह का किया भंडाफोड़,पांच गिरफ्तार

जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र में कथित धर्मांतरण के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोप है कि ईसाई मिशनरी के लोग प्रलोभन देकर लोगों का धर्म परिवर्तन करा रहे थे। पुलिस ने मौके से एक मोटरसाइकिल और ईसाई धर्म से संबंधित साहित्य भी बरामद किया है।

जौनपुर। जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र के फत्तूपुर कला गांव में सोमवार को कराए जा रहे मतांतरण के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने सभी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर एक मोटरसाइकिल व ईसाई धर्म से संबंधित साहित्य कब्जे में लिया है।
    नीभापुर निवासी पीड़ित राम आसरे गौतम ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उक्त गांव में सावित्री इंटर कॉलेज के बगल में बने भवन में लंबे समय से मतांतरण को प्रार्थना सभा का आयोजन किया जा रहा था। हर सोमवार को ईसाई मिशनरी के लोग आते थे।

मिशनरियों की एक टीम तैयार की गई थी

लोगों को प्रलोभन देकर मतांतरण करा रहे थे। मिशनरियों के द्वारा स्थानीय लोगों की एक टीम तैयार की गई थी, जिनके माध्यम से विभिन्न गांव के भोले भाले लोगों को बहला-फुसलाकर धन का प्रलोभन एवं धमकी देकर धर्मांतरण कराया जाता था।

बताया कि सुजानगंज के रमेश गौड़, उदईपुर के प्रदीप कुमार, सुजानगंज के पन्नेलाल, रानीगंज प्रतापगढ़ के अजय कुमार व फत्तूपुर कला के उमाशंकर दो-तीन माह से उसके घर आते जाते थे। उन्होंने कहा कि मतांतरण कर लो, तीन लाख रुपये मिलेंगे। उन लोगों ने एक ईसाई धर्म का साहित्य दिया, जिसे उसने वापस लौटा दिया।

झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी गई

इस पर नाराज होकर उक्त लोगों ने बेटे को फर्जी मुकदमे में फंसाने व जान से मारने की धमकी दी। विश्व हिंदू परिषद के लोगों से संपर्क कर पूरी बात बताई तो उन लोंगो ने पुलिस को सूचना देने का सुझाव दिया।

शिकायत के बाद पुलिस तुरंत हुई सक्रिय

शिकायत को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र तुरंत सक्रिय हो गए। टीम के साथ दबिश देकर मतांतरण में लिप्त पांचों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से अपाचे बाइक व इसाई धर्म से संबंधित साहित्य बरामद हुए। आवश्यक लिखापढ़ी कर आरोपितों का चालान कर दिया। पुलिस की इस कार्रवाई से मतांतरण के खेल में लिप्त ईसाई मिशनरी से जुड़े लोगों में खलबली मच गई है।