बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की जांच में जुटी मुंबई पुलिस अभी तक लॉरेंस बिश्नोई का लिंक नहीं खोज पाई है। पुलिस का कहना है कि अनमोल समेत अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी पर लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ा खुलासा हो सकता है। मगर पुलिस की जांच में अनमोल बिश्नोई की भूमिका सामने आ चुकी है। पुलिस के हाथ डिजिटल सुबूत लगे हैं।
तो लॉरेंस बिश्नोई ने रची शातिर चाल
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लॉरेंस बिश्नोई ने बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में बेहद सावधानी से काम किया है। जबकि अभिनेता सलमान खान मामले में वह खुलकर सामने आया था। सलमान खान मामले में लॉरेंस के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है। इसमें रिकॉर्डिंग को भी पुलिस ने बतौर सुबूत पेश किया है।
रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासा
क्राइम ब्रांच की जांच में सामने आया कि सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले शूटर विक्की गुप्ता और अनमोल बिश्नोई के बीच हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग हाथ लगी है। इस बातचीत में अनमोल ने लॉरेंस का नाम लिया था। बाद में शूटरों से लॉरेंस ने भी बात की।
जांच में अनमोल की निकली आवाज
दरअसल, इस रिकॉर्डिंग को विक्की ने सेव कर लिया था। ऐसा उसने इस वजह से किया ताकि काम के बाद उसे भुगतान मिल सके। क्राइम ब्रांच के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि यह रिकॉर्डिंग डिजिटल सुबूत साबित हुई। वॉयस एनालिसिस से अनमोल बिश्नोई की आवाज की पुष्टि हो गई है। बता दें कि साल 2022 में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में भी अनमोल बिश्नोई का नाम सामने आया था।
हत्याकांड में अनमोल का हाथ
अधिकारियों का मानना है कि अनमोल बिश्नोई लॉरेंस के निर्देश के बिना कोई काम नहीं करता है। हालांकि लॉरेंस बिश्नोई और बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के बीच लिंक को तलाशा जा रहा है। क्राइम ब्रांच के हाथ लगे डिजिटल सुबूत और शूटरों के बयान से अनमोल बिश्नोई का साजिश के पीछे सीधा संबंध सामने आ चुका है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि शुभम लोनकर, जीशान और अनमोल बिश्नोई समेत फरार आरोपियों को पकड़ने के बाद ही लॉरेंस बिश्नोई की भूमिका के बारे में खुलासा होने की उम्मीद है।