निर्माण के माह भर के अंदर ही नाली टूटी

नगर पंचायत गौराबादशाहपुर में गुणवत्ताविहीन नाली का निर्माण कराए जाने से कस्बेवासियों में नाराजगी है। लोगों ने रविवार को विधायक जगदीश नारायण राय से शिकायत की। ाविधायक ने नाली निर्माण की जांच कराने के लिए डीएम को पत्र लिखा है।

पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना के तहत नगर पंचायत गौराबादशाहपुर के वार्ड संख्या चार बंजारेपुर दक्षिणी में तारकोल रोड से लेकर राजेंद्र यादव के मकान तक 100 मीटर सीसी रोड और नाली का निर्माण 10.24 लाख की लागत से कराया गया था। निर्माण के पश्चात शिलापट्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित स्थानीय विधायक जगदीश नारायण राय का नाम लिखवा दिया गया। लोकार्पण हुए एक महीने भी नहीं बीते कि सीसी रोड की नाली की साइड वॉल जगह-जगह टूट गई। इससे निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगा है।

कस्बे के चंद्रेश यादव, राधेश्याम यादव, अवधेश कुमार, श्याम देव, कैलाशनाथ, हीरालाल आदि ने टूटी नाली की गुणवत्ता के संबंध में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया। सुनवाई नहीं हुई तो जफराबाद विधायक जगदीश नारायण राय के पास पहुंच गए। विधायक ने डीएम को पत्र लिखकर जगह-जगह ध्वस्त हुई साइड वाल को ठीक कराने और निर्माण कार्य की जांच कराने की मांग की।