वास्तु शास्त्र में घर में पॉजिटिव एनर्जी लाने के लिए बहुत से उपाय बताए गए हैं. इन उपाय में सबसे आसान ,खास और लोकप्रिय उपाय है, 7 सफेद दौड़ते हुए घोड़ों की तस्वीर. भागते हुए घोड़ों को बहुत लकी माना जाता है और अगर उनकी संख्या 7 हो तो ये गजब का असर दिखाते हैं.
वास्तु शास्त्र में 7 दौड़ते हुए सफेद घोड़ों की तस्वीर का बहुत महत्व माना जाता है. यह तस्वीर बेहद लकी मानी जाती है. वास्तु के अनुसार घर या ऑफिस में 7 दौड़ते हुए घोड़ों की तस्वीर या पेंटिंग लगाना बहुत ही शुभ माना जाता है. यह पेंटिंग नौकरी या व्यवसाय में गति लाने में सहायक होती है और सौभाग्य का प्रतीक होती है. दौड़ते हुए घोड़े शक्ति ,गति और सफलता का प्रतीक माने जाते हैं और अगर इनकी संख्या 7 हो तब ये नौकरी या व्यवसाय में गति लाते हैं जिससे आर्थिक स्थिति में प्रगति होती है और समृद्धि आती है.
7 अंक का महत्व जानें
दौड़ते हुए 7 घोड़े सफलता का प्रतीक भी माने जाते हैं. हिंदू धर्म ,अंक शास्त्र और वास्तु शास्त्र सभी में 7 के अंक का विशेष महत्व माना जाता है. 7 अंक शुभ और भाग्यशाली माना जाता है. इंद्रधनुष में भी 7 रंग होते हैं, शादीविवाह में भी 7 फेरे होते हैं और शादी विवाह को भी 7 जन्मों का बंधन कहा जाता है, आकाश गंगा में सप्त ऋषि भी 7 होते हैं. सूर्य देव के रथ में भी 7 घोड़े होते हैं.
अंक शास्त्र में भी 7 मूलांक के बच्चों को विशेष भाग्यशाली माना जाता है. इसी कारण 7 सफेद दौड़ते हुए घोड़ों की पेंटिंग को बहुत लकी माना जाता है. इस पेंटिंग को अगर सही दिशा में लगाया जाए तो जीवन में सुख, समृद्धि और सफलता मिलती है.
किस दिशा में लगाएं 7 घोड़ों की पेंटिंग
7 सफेद दौड़ते हुए घोड़ों की पेंटिंग को घर की उत्तर दिशा में लगाना शुभ माना जाता है. इसी नौकरी/व्यवसाय में तरक्की होती है और धन लाभ होता है. 7 घोड़ों के रथ पर सवार सूर्य देव की पेंटिंग या तस्वीर भी बहुत शुभ मानी जाती है. इस पेंटिंग को घर की पूर्व दिशा में लगाना बेहद शुभ माना जाता है. अगर आपको समाज में अपना नाम करना है, यश और सम्मान पाना है तो दौड़ते हुए घोड़ों की पेंटिंग को घर की दक्षिण दिशा में लगाएं.
दौड़ते हुए घोड़ों की पेंटिंग को घर में लाने से पहले अच्छी तरह से चेक कर लें की घोड़े आपस में रस्सी से बंधे हुए नहीं होने चाहिए. ऐसी पेंटिंग धन प्राप्ति में बाधा डालती हैं. अगर आप अपने ऑफिस में दौड़ते हुए घोड़ों की पेंटिंग को लगाना चाहते हैं तो इस बात का खास ध्यान रखें की घोड़ों का मुंह ऑफिस के अंदर की ओर आते हुए होना चाहिए और ये पेंटिंग ऑफिस की दक्षिण दीवार पर ही लगानी चाहिए.