विश्व प्रमस्तिष्कीय पक्षाघात दिवस का आयोजन

जौनपुर। विश्व प्रमस्तिष्कीय पक्षाघात दिवस (वर्ल्ड सेरेब्रल पाल्सी डे) के पुर्व संध्या पर रासमण्डल स्थित रचना विशेष विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि लायन्स क्लब सूरज के पूर्व अध्यक्ष व जोन चेयरपर्सन एमजेएफ संतोष कुमार साहू बच्चा ने किया । तत्पश्चात कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता डा0 संतोष कुमार सिंह ने कहा कि  सेरेब्रल पाल्सी एक  न्यूरोलॅाजिकल बीमारी है यह मस्तिष्क को प्रभावित करने वाले विकारांे का समूह है जिसमे शारिरिक गती को प्रभावित करता है जिसमे,चलना,देखना,सुनना,सीखना ,सोचना प्रभावित होता है । मुख्य समन्वयक सचिन कुमार यादव ने कहा कि सेरेब्रल पाल्सी आमतौर पर एक एैसी समस्या के कारण होती है जो गर्भ मे बढ़ते बच्चे के मस्तिष्क के विकास को प्रभावित करती है। सेरेब्रल पाल्सी से जुडे़ रोकथाम एंव चुनाैंतीयो के बारे मे लोगांे को जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन एंव आभार विद्यालय प्रबधंक  नसीम अख्तर ने किया। इस मौके पर विद्यालय के विशेष शिक्षक रविरंजन प्रकाश जितेन्द्र कुमार दामिनी यादव नीतू यादव बबिता सिंह  लाल साहब यादव  आदि मौजूद रहे।