ऑफिसर्स कॉलोनी भी महफूज नहीं, जिला सूचना अधिकारी के घर चोरी

जौनपुर। जिले में चोरों के हाैसले बुलंद हैं। अब ऑफिसर्स कॉलोनी भी महफूज नहीं रह गई है। चोरों ने जिले की सूचना अधिकारी के आवास को निशाना बनाया है। घर से दो लाख के आभूषण और कुछ जरूरी कागजात चोर उठा ले गए। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

आजमगढ़ के सगड़ी तहसील के लालघाट निवासी मनोकामना राय जिला सूचना अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। यहां पर ट्रांजिट हास्टल ऑफिसर्स कॉलोनी में सरकारी आवास में अकेले रहती हैं। शनिवार को कार्यालय बंद होने के बाद अगले दो दिन अवकाश होने के चलते वह कहीं बाहर गई थीं।

सोमवार सुबह पड़ोसी जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अरुण यादव ने फोन सूचना दी कि उनके चैनल का दरवाजा खुला है। उन्होंने जवाब दिया कि वह घर पर नहीं बाहर हैं। मनोकामना राय के कहने पर डीएसटीओ घर के अंदर गए तो सभी दरवाजों का ताला टूटा था। अंदर आलमारी व लाॅकर टूटा था। उन्होंने चोरी की जानकारी डीएम और एसपी को दी। साथ ही खुद भी आनन फानन में पहुंची।

सूचना पर प्रभारी निरीक्षक लाइन बाजार सुबह आठ बजे घटनास्थल पर पहुंचे। वहां पर पड़ताल के बाद वहां फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर आलमारी, दरवाजों पर फिंगर प्रिंट के नमूनों को लिया। जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय ने बताया कि वह घर से दूर रह कर नौकरी कर रही हैं, जब उनका आवास सुरक्षित नहीं रहेगा तो वह काम कैसे करेंगी। इस घटना से महिलाओं की सुरक्षा पर प्रश्नचिह्न लग रहा है। यहां पर पुलिस गश्त तक नहीं करती, साथ ही घटनास्थल से चंद कदम की दूरी मियांपुर सिविल लाइंस चौकी, लाइन बाजार, डीएम व एसपी आवास व कार्यालय है। लाइन बाजार प्रभारी निरीक्षक केके चौबे ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा।