आफत की बारिश! नदियां उफान पर-सड़कें लबालब; पंजाब और राजस्थान में 15 मरे

   पूरे देश में रविवार को हुई भीषण बारिश से हालात बद से बदतर हो गए हैं, राजस्थान और दिल्ली के कई इलाकों में मौसम विभाग ने ओरेंज अलर्ट जारी किया था. नदियों में आई बाढ़ की वजह से पंजाब और राजस्थान में अगल-अलग हादसों में 15 लोगों की मौत हो गई है.

भारी बारिश से दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों का हाल बेहाल है. रविवार को सुबह से ही हुई तेज बारिश की वजह से दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में पानी भर गया. पिछले दो-तीन दिन से लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से जन जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग ने इससे पहले दिल्ली में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया था. शाम को करीब 4 बजे दिल्ली और नोएडा के कई इलाकों में काले घने बादल छा गए और भारी बारिश हुई.

दिल्ली एनसीआर में अगस्त महीने में जमकर बारिश देखने को मिल रही है. पिछले दो-तीन दिन में यह सिलसिला बढ़ गया है. रविवार सुबह से ही दिल्ली-नोएडा और गाजियाबाद में बारिश का दौर शुरू हो गया था जो देर शाम तक चलता रहा. बारिश की वजह से इक सोसायटीज में बिजली और पानी की समस्या ने भी लोगों को परेशान किया. वहीं कई इलाकों में पूरी की पूरी सड़कें ही नदी बन गई और लोगों का पैदल और वाहनों से चलना दूभर हो गया.

सबसे ज्यादा बुरा हाल गुरुग्राम का रहा जहां पर हीरो होंडा चौक से लेकर सायबर पार्क तक सभी इलाके पूरी तरह से जलमग्न दिखाई दिए. गुरुग्राम में कई सड़कों पर खासकर रहवासी जगहों पर घुटने से ऊपर तक पानी भर गया. जिसकी वजह से वाहनों के साथ-साथ लोगों का पैदल चलना भी दूभर हो गया. सेक्टर 85 के सती चौक से लेकर शीतला माता मंदिर तक यही हाल है. सिटी बसों के अंदर तक पानी आ रहा है.

पूरे देश कई जगहों पर अलर्ट

दो-तीन दिन से लगभग पूरे देश में बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग की मानें तो देश के ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी है. उत्तर प्रदेश, गुजरात, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, बिहार जैसे राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी के चलते मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है. पूर्वी राजस्थान में बारिश का रविवार को रेड अलर्ट जारी किया गया है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा और दिल्ली में बारिश के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है. नॉर्थ ईस्ट के राज्यों के लिए भी औरेंज अलर्ट है. इन सभी जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं.

नदियां उफान पर, पुल बहे

भारी बारिश की वजह से देश की कई बड़ी और छोटी नदियां उफान पर बनी हुई है. कई नदियां तो खतरे के निशान के आस-पास हैं. वहीं कई जगहों पर नदी पर बने पुलों के टूटने की खबरें भी सामने आई हैं. मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल यह बारिश का सिलसिला थमने नहीं वाला है. 12 अगस्त को भी दिल्ली एनसीआर समेत पूरे नॉर्थ इंडिया में भारी बारिश की संभावना है. इसमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, राजस्थान, पंजाब, जम्मू-कश्मीर जैसे राज्य शामिल हैं. हालांकि 13 अगस्त से कुछ जगहों पर राहत से थोड़ी राहत मिलने के आसार हैं.

पंजाब में बड़ा हादसा

पंजाब के होशियारपुर के जैजों में एक वाहन छोटी परसाती नदी में गिर गया जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई. परिवार हिमाचल प्रदेश के ऊना से एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए पंजाब एसबीएस नगर के एक गांव जा रहे थे. पुल पर पानी था जिसकी वजह से उनका वाहन छोटी नदी में बह गया. हादसे में एक ही परिवार के सदस्यों की मौत हुई है. वहां पर खड़े कुछ लोगों ने उन्हें वाहन को पुल पर निकालने को लेकर मना किया गया था लेकिन वाहन चालक ने अनसुनी कर दी और इसी वजह से यह हादसा हुआ है. सीएम भगवंत मान ने पंजाब के जैजों में एक ही परिवार के लोगों की मौत के मामले में शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को 4-4 लाख की सहायता राशि देने की घोषणा की है.

राजस्थान में 7 डूबे

राजस्थान के भरतपुर में बाणगंगा नदी के बहाव क्षेत्र में आने वाले गांव नगला होंता (श्री नगर) में रविवार को बड़ा हादसा हो गया है. भारी बारिश की वजह से बाणगंगा नदी उफान पर बह रही है. नदी के बाजू में बनी ढाय पर कुछ लोग खड़े होकर नदी का बहाव देख रहे थे. बहाव देखते हुए अचानक ढाय गिर गई जिसकी वजह से कुछ लोग नदी में जा गिरे. तेज बहाव की वजह से डूबे हुए लोग बाहर नहीं निकल सके. नदी से अब तक 7 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं.

बिहार में तीन की मौत

बिहार के भोजपुर जिले में मझौआ हवाई अड्डे के पास एक गड्ढे में पानी भरा हुआ था. भारी बारिश की वजह से गड्ढे में पानी भर गया. गांव के ही तीन युवकों की नहाते वक्त गड्ढे में डूबने से मौत हो गई है. सीएम नीतीश ने शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवारों को 4-4 लाख रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की है.