हर घर सोलर:वाराणसी में हर घर सोलर पैनल की हुई शुरूआत

हर घर सोलर:वाराणसी में हर घर सोलर पैनल की हुई शुरूआत

वाराणसी में हर घर सोलर पैनल अभियान (Every House Solar Panel Campaign) की शुरूआत हुई है।

बिजली के बिल में कटौती करने के साथ सोलर को बढ़ावा देते हुए घर-घर सोलर सिस्टम पहुंचाने के उद्देश्य से पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में हर घर सोलर अभियान (Every House Solar Panel Campaign) की शुरुआत हुई है। रूफटॉप सोलर सिस्टम (Rooftop Solar System) के जरिए लोगों को अपने बिजली के बिल को बचाने से लेकर अन्य तरह की महत्वपूर्ण जानकारियां घर-घर पहुंच कर दी जा रही है, अगर आप भी रूफटॉप सोलर सिस्टम एस्टेब्लिश करना चाह रहे हैं और हर महीने बिजली के बिल का भारी भरकम बिल बचाना चाहते हैं तो आपको कुछ स्टेप उठाने होंगे। इससे आपकी समस्या का समाधान भी होगा और आपके घर पर सरकारी दर पर उचित तरीके से सोलर सिस्टम भी लग जाएगा।

आवासीय उपभोक्ता सिटी या ग्रामीण सोलर रूफटॉप सिस्टम लगाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन पोर्टल के लिए www.solarrooftop.gov.in पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस पूरा करके आप उत्तर प्रदेश के 300 रजिस्टर्ड सोलर वेंडर से संपर्क करके उचित दर पर सोलर संयंत्र हासिल कर सकते हैं। यह अधिकृत पोर्टल आपको सस्ते और उचित दर पर उपलब्ध करवाएगा।

यदि आपकी खाली छत है तो उसे छत पर इस संयंत्र को लगाने से 3 किलोवाट पर 3000 रुपए प्रति माह 5 किलो वाट पर 5000 रूपये और 10 किलो वाट पर लगभग 10000 रुपए की बचत हर माह की जा सकती है। 25 सालों तक इस संयंत्र का इस्तेमाल करने से लगभग 10 लाख रुपए की बचत सुनिश्चित हो सकती है।