जौनपुर पुलिस को बदमाश रजनीश यादव की तलाश काफी समय से थी। इसके खिलाफ विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं। सिकरारा थाना की पुलिस मौके से फरार उसके दूसरे साथी की तलाश में चिन्हित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
जौनपुर के सिकरारा थाना क्षेत्र के पुराने बरगुदर पुल के पास रविवार की रात मुठभेड़ में अंतरजनपदीय बदमाश के पैर में गोली लग गई, जबकि उसका साथी भागने में सफल रहा। यह कार्रवाई सिकरारा व बक्शा की पुलिस ने संयुक्त रूप से की। पकड़े गए अपराधी के पास अवैध तमंचा, कारतूस व खोखा के अलावा एक बिना नंबर की बाइक बरामद की गई।
एडिशनल एसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सिकरारा थाना प्रभारी आशुतोष गुप्त बीती रात बक्शा पुलिस के साथ जौनपुर-रायबरेली राजमार्ग पर चेकिंग कर रहे थे। वह लोग बरगुदर पुराने पुल से सई नदी पार कर रहे थे।
इसी बीच, मुखबिर से पता चला कि एक अंतरजनपदीय अपराधी अपने साथी के साथ बरगुदर पुराने पुल से सई नदी पार कर किसी घटना को अंजाम देने जा रहे हैं। रात करीब 11.45 बजे वे पूरी टीम के साथ घेराबंदी कर उस अपराधी को रोकना चाहे तो वे आक्रामक हो गए।
पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में चलाई गई गोली से बदमाश रजनीश यादव (24) के बाएं पैर में लग गई, जिससे वह वहीं पर गिर गया, जबकि उसका साथी अंधेरे का लाभ लेकर फरार हो गया।
गिरफ्तार अपराधी ने अपना नाम रजनीश यादव निवासी ग्राम मोहउद्दीपुर जहीरगंज, थाना पूराकलंदर अयोध्या बताया। उसके पास से तलाशी में एक अवैध तमंचा, एक कारतूस, दो खोखा, एक बिना नंबर की बाइक बरामद की गई। उसने अपने दूसरे फरार साथी का नाम पता राजन सोनकर निवासी चौरा बाजार जलालपुर बताया। उसकी तलाश की जा रही है।
घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। बताया कि गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ उसके गृह जनपद व जौनपुर में कई आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। मंगलवार को उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।