लोकसभा चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया आज यानी शनिवार को संपन्न हो गई। इसी के साथ अब सबकी निगाहें एग्जिट पोल 2024 पर टिकी हैं, जो जारी हो गए हैं।यह देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी (BJP) लगातार तीसरी बार सत्ता में आएगी या फिर विपक्ष का ‘इंडिया’ एलायंस इस बार पास पलट देगा।
उत्तर प्रदेश जागरण डॉट कॉम upjagran.com (A Largest Web News Channel Of Incredible BHARAT) एवं सर्चिंग आईज हिंदी/इंग्लिश डेली ने अपने संयुक्त सर्वे में चुनाव आरम्भ होने के पूर्व ही बता दिया था की जनता का क्या रुझान है! हमने अपने संयुक्त सर्वे के बाद एनडीए को 375से 400 सीटे मिलने का पूर्वानुमान बताया था !
कांग्रेस का इस बार भी कई राज्यों में खाता तक नहीं खुल रहा है.
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की अगुवाई वाली एनडीए एक बार फिर केंद्र की सत्ता में लौटता दिख रहा है.इस संयुक्त सर्वे में एनडीए जीत की हैट्रिक लगाने जा रही है, जबकि कांग्रेस की अगुवाई वाले इंडिया गठबंधन को इस बार भी मायूसी हाथ लगने जा रही है.
लोकसभा चुनाव के बाद एग्जिट पोल सर्वे में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की अगुवाई वाला एनडीए बड़ी जीत हासिल करते हुए फिर से सत्ता में लौटता दिख रहा है. सर्वे में बताया गया है कि एनडीए को करीब 375-400सीटें आ सकती हैं. हमारे के सर्वे के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में भी बीजेपी का जलवा बरकरार रह सकता है, तो इस बार भी बीजेपी कई राज्यों में क्लीन स्वीप कर सकती है. कांग्रेस की अगुवाई वाले इंडिया गठबंधन को यूपी में कोई खास फायदा नहीं हुआ.
वोटिंग के बाद उत्तर प्रदेश जागरण डॉट कॉम upjagran.com (A Largest Web News Channel Of Incredible BHARAT) एवं सर्चिंग आईज हिंदी/इंग्लिश डेली ओर से कराए गए एग्जिट पोल सर्वे में सबसे पहले तमिलनाडु के बारे में आंकड़े जारी किए गए. फिर अन्य राज्यों के सर्वे जारी किए गए. 543 सीटों वाले लोकसभा में बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए को 375सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है, जबकि इंडिया गठबंधन के खाते में 138 सीटें आ सकती हैं. अन्य के खाते में 30 सीटें जाने के अनुमान जताया गया है. बीजेपी 6 राज्यों में क्लीन स्वीप करती दिख रही है. आइए, जानते हैं कि एग्जिट पोल सर्वे में किस राज्य में बीजेपी का प्रदर्शन अच्छा रहा है, तो किस राज्य में कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करती दिख रही हैं.
तमिलनाडु में बीजेपी का खुल रहा खाता
जारी एग्जिट पोल सर्वे के मुताबिक, इंडिया गठबंधन को तमिलनाडु की 39 लोकसभा सीटों में से 35 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए को 4 सीटें मिल सकती हैं. राज्य में सत्तारुढ़ डीएमके को अकेले 21 सीटें मिल सकती हैं, जबकि बीजेपी को 2 और कांग्रेस को 8 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. चुनाव में AIADMK का खाता भी नहीं खुलता दिख रहा है. लेफ्ट के खाते में भी कोई सीट नहीं आ रही है, लेकिन पीएमके को एक सीट मिल सकती है.
अरुणांचल और सिक्किम विधानसभा में भी भाजपा की पूर्ण बहुमत से से सरकार बनने की उम्मीद है