Headlines

डाक विभाग की फाइव स्टार श्रेणी में शामिल हुए 27 गांव

सुल्तानपुर। डाक विभाग जिले में फाइव स्टार वाले गांव बना रहा है। विभाग की तरफ से सुल्तानपुर डाक मंडल के 27 गांवों को चिह्नित किया गया है। इसमें 19 गांव सुकन्या ग्राम जबकि आठ गांव का चयन बीमा ग्राम में किया गया है।

ग्रामीणों को डाक विभाग की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करना है। इसके तहत एक स्टार से लेकर फाइव स्टार तक की योजनाओं की श्रेणी तय कर रखी है। इसके हिसाब से उन गांवों को स्टार का तमगा दिया जा रहा है। डाक विभाग ने अपनी योजनाओं से ज्यादातर आमजन को लाभान्वित करने के लिए 27 गांवों का चयन किया है। ये गांव सुल्तानपुर डाक मंडल की सीमा में शामिल हैं। आठ गांव बीमा ग्राम के रूप में चयनित हैं जबकि 19 गांपों को सुकन्या ग्राम की श्रेणी में शामिल किया गया है। उत्कृष्ट कार्य के चलते इन गांवों को फाइव स्टार की श्रेणी में शामिल कर लिया गया है।

प्रयागराज रेंज के पोस्टमास्टर जरनल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाक विभाग की योजनाओं को ज्यादा लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही अधिक से अधिक गांवों को फाइव स्टार बनाने का निर्देश दिया गया है।

चीफ पीएमजी ने डाक अधिकारियों को दिए निर्देश

प्रधान डाकघर के निरीक्षण में आए पोस्टमास्टर जरनल कृष्ण कुमार यादव ने शनिवार को सभी पटलों का अवलोकन किया। डाक अधीक्षक कार्यालय में बैठक कर चालू वित्तीय वर्ष में सुल्तानपुर में डाक सेवाओं की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सुल्तानपुर मंडल के सभी शाखा डाकघरों को दर्पण प्रोजेक्ट के तहत हाइटेक बनाने की दिशा में काम चल रहा है। निरीक्षण के समय डाक अधीक्षक एमएमहुसैन, पंकज तिवारी, सहायक डाक अधीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार, परिवाद निरीक्षक शैलेश शर्मा, पोस्टमास्टर सुल्तानपुर प्रधान डाकघर शेख अब्दुल अजीज मौजूद रहे।