Headlines

छिवकी स्टेशन से 204 जिंदा कछुए बरामद, दो तस्करों को पुलिस ने दबोचा, ले जा रहे थे कोलकाता

सुल्तानपुर -गंगा नदी से पकड़कर कछुओं की तस्करी करने के धंधे का खुलासा हुआ है। सुल्तानपुर के रहने वाले दो तस्करों को रविवार को पुलिस ने छिवकी स्टेशन पर दबोच लिया। इनके पास से 204 जिंदा कछुए बरामद हुए हैं। इनकी कीमत करीब 33 लाख रुपये बताई जा रही है। 

नैनी क्षेत्र के छिवकी रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने 204 जिंदा कछुआ बरामद किया है। सुल्तानपुर से तस्करी करके कछुओं को कोलकाता ले जाते समय छिवकी में जीआरपी ने पकड़ लिया। दो तस्करों को भी जीआरपी ने दबोच लिया है। बरामद कछुओं की कीमत 33  लाख रुपये बताई जा रही है।

 

सुल्तानपुर से तस्करी करके कोलकाता ले जाते समय कछुओं को जीआरपी ने छिवकी स्टेशन पर पकड़ लिया। दो तस्करों संदीप कुमार और कुसुम को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि यह धंधा काफी दिनों से चल रहा था। संदेह होने पर जब जीआरपी ने तलाशी शुरू की तो कछुआ पाया गया। दोनों आरोपी सुल्तानपुर के रहने वाले हैं। गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वह गंगा से कछुओं को पकड़कर कोलकाता ले जा रहे थे।