Site icon Uttar Pradesh Jagran

अयोध्या में सरयू घाट को मुंबई की मशहूर जुहू चौपाटी की तर्ज पर विकसित करेगी योगी सरकार

योगी सरकार अयोध्या में सरयू घाट को मुंबई की मशहूर जुहू चौपाटी की तर्ज पर विकसित करेगी। अयोध्या में सरयू घाट पर राम की पैड़ी को जुहू चौपाटी की तरह संवारा जाएगा व पर्यटकों के लिए आकर्षण जोड़े जाएंगे। चौपाटी सरयू नदी के किनारे राम की पैड़ी पर बनने जा रही है।

योगी सरकार अयोध्या में सरयू घाट को मुंबई की मशहूर जुहू चौपाटी की तर्ज पर विकसित करेगी। अयोध्या में सरयू घाट पर राम की पैड़ी को जुहू चौपाटी की तरह संवारा जाएगा व पर्यटकों के लिए आकर्षण जोड़े जाएंगे। चौपाटी सरयू नदी के किनारे राम की पैड़ी पर बनने जा रही है।

उत्तर प्रदेश आवास विभाग ने अयोध्या विकास प्राधिकरण (एडीए) के प्रस्ताव को मंजूरी देने के साथ ही अब इसके लिए 4.65 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। अयोध्या विकास प्राधिकरण सरयू नदी के किनारे राम की पैड़ी के एक भाग को शानदार चौपाटी के रूप में परिवर्तित करता चाहता हैं, जहां देश व दुनिया से आने वाले सैलानियों के साथ स्थानीय लोग भी स्वच्छता के साथ निर्मित विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का आनंद उठा सकेंगे। अभी अयोध्या आने वाले अधिकांश पर्यटक राम की पैड़ी आकर सरयू स्नान भी करते हैं।

आवास विभाग के अधिकारियों ने बताया कि एडीए की इस परियोजना के लिए 4.65 करोड़ रुपए की धनराशि को मंजूरी दे दी गई है। गौरतलब है कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही अयोध्या में आने वाले श्रद्धालुओं की तादाद कई गुना बढ़ गयी है। इस समय हर दिन लाखों लोग अयोध्या पहुंच रहे हैं।

ऐसे में, योगी सरकार ने कम खर्च में श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक सुविधाओं का लाभ देने की कोशिश कर रही है। इसी क्रम में को चौपाटी के तर्ज पर फूडिंग एरिया को विकसित करने की योजना बनायी गयी है।

आवास विभाग के अधिकारियों ने बताया कि एडीए की इस परियोजना के लिए 4.65 करोड़ रुपए की धनराशि को मंजूरी दे दी गई है।

विकास प्राधिकरण की योजना के मुताबिक राम की पैड़ी पर विकसित हो रही चौपाटी में छोटी-छोटी स्थायी व अस्थायी दुकानें बनाई जाएंगी। इन दुकानों पर अयोध्या के लोकल व्यंजनों के साथ-साथ अन्य विविध प्रकार के व्यंजन भी मिलेंगे।

चौपाटी के लिए चिह्नित क्षेत्र का सौंदर्यीकरण तो किया ही जाएगा, साथ ही स्वच्छता के विभिन्न पहलुओं का भी खास ख्याल रखा जाएगा, ताकि इधर-उधर गंदगी न फैल सकें। यहां 84 दुकानें व रेस्टोरेंट बनाए जाएंगे। इसके अलावा यहां पार्किंग की भी सुविधा दी जाएगी।

एडीए के सचिव सत्येंद्र सिंह ने बताया की चौपाटी के निर्माण व विकास का कार्य अब तक 45 प्रतिशत पूरा हो गया है। दीपोत्सव से पहले राम की पैड़ी पर भव्य चौपाटी का पर्यटक आनंद ले सकेंगे।

राम की पैड़ी पर कुछ जगहें ऐसी भी होंगी जहां सिर्फ चबूतरे बनाए जाएंगे ताकि लोग यहां बैठकर कुछ वक्त सरयू तट पर बिता सकें। कुछ जगहों पर आधुनिक डिजाइन वाले ठेलों का संचालन भी किया जाएगा। यहां गंदगी को फैलने से रोकने के लिए जगह-जगह डस्टबिन रखवाया जाएगा। साथ ही, पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखकर विभिन्न प्रकार के निर्माण व विकास कार्यों को भी पूर्ण कराया जाएगा।

 

Exit mobile version