Site icon Uttar Pradesh Jagran

जुलाना के दंगल में व‍िनेश फोगाट के सामने WWE रेसलर कव‍िता रानी चित, जमानत तक जब्त

हर‍ियाणा विधानसभा की जुलाना सीट के नतीजे आ गए हैं. इस सीट से पूर्व रेसलर और कांग्रेस के टिकट पर मैदान में उतरीं विनेश फोगाट जीत गई हैं. विनेश ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी के योगेश कुमार को 6000 से ज्यादा वोटों से मात दी. वहीं, इस सीट पर विनेश फोगाट के सामने सामने एक और रेसलर थीं. लेक‍िन उनको ग‍िनती के महज 1200 से अध‍िक वोट म‍िले.आम आदमी पार्टी (AAP) ने व‍िनेश के ख‍िलाफ WWE की रेसलर कव‍िता रानी (कव‍िता दलाल) को उतारा था, ज‍िनकी जमानत जब्त हो गई.

विनेश फोगाट को कुल मिलाकर 65,080 वोट मिले. वहीं उनके निकटतम प्रत‍िद्वंद्वी योगेश कुमार को 59,065 वोट मिले, इस तरह व‍िनेश को 6015 वोटों से जीत मिली. खास बात यह रही कि विनेश के ख‍िलाफ जुलाना व‍िधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने एक और रेसलर कव‍िता रानी को टिकट दिया जो महज 1280 वोट पा सकीं. इस तरह उनकी जमानत जब्त हो गई.

विधानसभा चुनाव के हिसाब से देखा जाए तो अगर किसी उम्मीदवार को कुल वोटों का 1/6 फीसदी भी नहीं मिले तो उसकी जमानत जब्त हो जाती है. जुलाना विधानसभा चुनाव में कुल वोट 1,38,871 पड़े. ऐसे में हर उम्मीदवार को 1/6 या 16.66 प्रत‍िशत के हिसाब से 23,145 जमानत जब्त होने से बचने के लिए चाहिए थे. इसी कारण WWE की रेसलर कव‍िता रानी की जमानत जब्त हो गई. तीसरे नंबर पर यहां इंड‍ियन नेशनल लोकदल के सुरेंद्र लाठेर रहे, ज‍िनको महज 10158 वोट मिले, उनकी भी जमानत जब्त हो गई.

Exit mobile version