Site icon Uttar Pradesh Jagran

राष्ट्रपति के खिलाफ टिप्पणी पर बढ़ेगी सोनिया गांधी की मुश्किल? बीजेपी सांसदों ने दिया विशेषाधिकार हनन का नोटिस

   सोनिया गांधी की राष्ट्रपति पर टिप्पणी से विवाद बढ़ गया है। बीजेपी सांसदों ने संसदीय विशेषाधिकार हनन के तहत नोटिस दाखिल किया। इसमें उनकी टिप्पणी को अपमानजनक और राष्ट्रपति पद की गरिमा को कम करने वाला बताया गया। पप्पू यादव के खिलाफ भी राष्ट्रपति के बारे में कथित अपमानजनक टिप्पणी के मामले में नोटिस दाखिल किया गया है।

नई दिल्ली : सोनिया गांधी की राष्ट्रपति पर टिप्पणी को लेकर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। इस मामले में बीजेपी सांसदों ने सोमवार को संसदीय विशेषाधिकार हनन का नोटिस पेश किया। नोटिस में कहा गया है कि सोनिया गांधी की तरफ से भारत के राष्ट्रपति के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक और निंदनीय शब्दों के इस्तेमाल का जिक्र किया गया है। साथ ही राज्यसभा सांसद पर देश के सर्वोच्च पद की ‘गरिमा को कम करने’ का प्रयास करने का आरोप लगाया गया।

सोनिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग

भाजपा ने राज्यसभा के सभापति को संबोधित नोटिस में कहा कि हम हाल ही में भारत के माननीय राष्ट्रपति के खिलाफ राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी की तरफ से की गई कुछ असंसदीय, अपमानजनक और अपमानजनक टिप्पणियों के बारे में बहुत निराशा के साथ लिख रहे हैं, जो गंभीर विचार और अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग करती हैं। संबंधित टिप्पणी, जैसा कि सार्वजनिक रूप से उद्धृत किया गया है, ये थी: “बेचारी महिला, राष्ट्रपति, अंत तक बहुत थक गई थीं... वह मुश्किल से बोल पा रही थीं, बेचारी।

सासंदों का कहना था कि हम इस बयान को लेकर गहरी चिंता व्यक्त करते हैं, जो हमारे देश के सर्वोच्च संवैधानिक अधिकारी, भारत के राष्ट्रपति के कद और गरिमा को कमतर आंकता प्रतीत होता है। इस तरह की टिप्पणियां न केवल कार्यालय की गरिमा को कम करती हैं, बल्कि संसदीय प्रक्रियाओं और परंपराओं की पवित्रता का भी उल्लंघन करती हैं।

Exit mobile version