पंजाब पुलिस ने गजब कारनामा किया। अफसर की गाड़ी को साइड नहीं दी तो पैरासिटामोल की गोली को नशे की बता एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। उसे अवैध हिरासत में रखा गया। हाईकोर्ट ने आदेश दिया कि सरकार पीड़िता को दो लाख मुआवजा दे।
पंजाब पुलिस के अधिकारी की गाड़ी को रास्ता न देना कपूरथला के एक व्यक्ति को बहुत भारी पड़ा। पुलिस ने उसे एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर सलाखों में बंद कर दिया। हालांकि फोरेंसिक रिपोर्ट में भी पुष्टि हो गई थी कि उसकी जेब में पैरासिटामोल थी, ना कि कोई नशे की गोली।
इसके बावजूद उसे अवैध हिरासत में रखा गया। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने पीड़ित व्यक्ति की याचिका पर सुनवाई करते हुए पुलिस को फटकार लगाई। कोर्ट ने इसे अत्याचार मानते हुए पंजाब सरकार को आदेश दिए कि वह पीड़ित को दो लाख मुआवजा दे।