Site icon Uttar Pradesh Jagran

आधी रात क्या हुआ था सैफ अली खान के घर? हमले के बाद ऐसा था माहौल

      बीती रात बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के घर कुछ अनजान लोगों चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए घुस आए, जिसके बाद उनकी सैफ के साथ हाथा-पाई, जिसमें सैफ बुरी तरह से घायल हो गए, जिसके बाद उनको आधी रात ही लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. ये घटना गुरुवार को सुबह करीब 3 बजे हुई. हालांकि, हर किसी के मन में ये सवाल उठ रहा है कि 24 घंटे सुरक्षा के बावजूद ये घटना कैसी घटी?

        इसी बीच सोशल मीडिया पर घटना के बाद का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें करीना कपूर खान काफी परेशान नजर आ रही हैं. ये वीडियो उनके घर की जहां ये घटना घड़ी. वीडियो में घर में काम करने वाले कुछ लोग और करीना कपूर काफी परेशान हालत में इधर से उधर घूमती नजर आ रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि करीना खुले बालों में ओवर साइज टी शर्ट के साथ प्लाजो में नजर आ रही हैं. साथ ही कभी वो अपने घर में काम करने वाले लोगों से बात करती हैं, तो कभी गेट की तरफ आती हैं.

घटना के बाद परेशान दिखीं करीना कपूर 

      उनकी ये हालत ही बता रही है कि आधी रात घर में जो कुछ भी हुआ काफी गंभीर था, जिसने उनको बुरी तर से पेराशन कर दिया है. इसके अलावा लीलावती अस्पताल के मुख्य संचालन अधिकारी, डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि सैफ अली खान को बांद्रा स्थित उनके घर में किसी अनजान लोगों ने चाकू मार दिया. उन्हें सुबह 3:30 बजे अस्पताल लाया गया. डॉ. उत्तमानी ने बताया कि सैफ को चाकू के कुल 6 घाव हुए हैं, जिनमें से दो काफी गहरे हैं. इनमें से एक घाव उनकी रीढ़ के पास है. उनका इलाज चल रहा है.

फोरेंसिक विभाग ने किया घर का जायजा

     इसके अलावा पुलिस मामले की जांच कर रही है. फोरेंसिक विभाग की टीम भी सैंपल लेने के लिए सैफ अली खान के घर पहुंच चुकी है. इसके अलावा एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की मौत की जांच करने वाले एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक को उनके घर के बाहर देखा गया, जिसके बाद ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो भी इस मामले की जांच में लगे हैं. इसके अलावा पुलिस ने ये भी बताया कि इस घटना के समय करीना, सैफ और उनके दोनों बेटे तैमूर और जेह घर पर मौजूद थे. बाकी सभी सुरक्षित हैं.

Exit mobile version