Site icon Uttar Pradesh Jagran

विश्व हिन्दू परिषद अध्यक्ष अध्यक्ष आलोक कुमार ने इस्कॉन प्रमुख से मुलाकात कर बांग्लादेश में हुए हमलों के प्रतिव्यक्त की संवेदना…

नई दिल्ली  – बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिरों पर हुए हमलों पर अपनी चिंता, संवेदना व हिन्दू समाज की एकजुटता व्यक्त करने हेतु विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष आलोक कुमार आज इस्कॉन के प्रमुख पूज्य मोहनरूपदास प्रभु से मिले। दक्षिणी दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित इस्कॉन मंदिर में भेंट में विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष ने बांग्लादेश में मंदिरों तथा भक्तों पर हुए नृशंस हमलों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह पहली बार नहीं है, जब इस्कॉन व उसके भक्तों ने जिहादियों के हमलों को सहा है, अपितु पहले भी 2021 में इस सेवाभावी संस्था पर हमले हुए हैं। हम सभी भक्तों व ब्रह्मचारियों के धर्म के प्रति द्रणता व समर्पण को नमन करते हैं।

विश्व हिन्दू परिषद ने बांग्लादेश सरकार से मांग की है कि हिन्दू मठ-मंदिरों व भक्तों की सुरक्षा व क्षतिपूर्ति तथा अतिवादियों पर कठोर विधिक कार्यवाही की जाए। विश्व हिन्दू परिषद ने इस संबंध में भारत सरकार समेत विश्व भर की मानवाधिकारवादी संस्थाओं से भी अपील की है कि वे भी इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति पर पूर्ण विराम लगाएं। विश्व हिन्दू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने इस्कॉन को आश्वासन भी दिया कि संकट की इस घड़ी में विश्व हिन्दू परिषद के साथ ही सम्पूर्ण हिन्दू समाज उनके साथ प्राण-पण से खड़ा है तथा जहां जैसी आवश्यकता होगी हम सब मिलकर काम करेंगे।

इस्कॉन अध्यक्ष के साथ उसके मीडिया निदेशक वी.एन.दास प्रभु तथा ऋषि कुमार दास उपस्थित थे। विश्व हिन्दू परिषद के आलोक कुमार के साथ राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल, प्रांत धर्माचार्य संपर्क प्रमुख दीपक गुप्ता, सह-प्रमुख लक्ष्मण सिंह, विहिप दक्षिणी दिल्ली के अध्यक्ष दीपक खन्ना, मंत्री राधाकृष्ण, बजरंगदल सह-संयोजक अमित बेसोया तथा लाजपत नगर जिला अध्यक्ष करण कपूर उपस्थित थे।

Exit mobile version