गोरखपुर।यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा की प्रथम पाली में परीक्षा केन्द्र इस्लामिया कालेज आफ कामर्स, बख्शीपुर, गोरखपुर से मूल अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा दे रहे साल्वर को गिरफ्तार किया गया चिलुवाताल, जनपद गोरखपुर (अभ्यर्थी) अंजनी कुमार उर्फ मनीष कुमार सिंह पुत्र महेश्वर प्रसाद सिंह निवासी ग्राम नेवादा, थाना नेवादा, जनपद नेवादा, बिहार। (साल्वर) (यह बिहार में रेलवे में स्टेशन मास्टर हैं) दुर्गेश यादव उर्फ अंकित यादव पुत्र श्रीराम यादव निवासी मझगांवा, पोस्ट जगतबेला, थाना
पूछताछ पर अंजनी कुमार उर्फ मनीष सिंह ने बताया कि वह कुरवा चैनपुर, सिंघियाघाट स्टेशन, पूर्व मध्य रेलवे में स्टेशन मास्टर हूँ। प्रफुल व प्रफुल का भाई अन्नू से उसकी पहले से जान पहचान है।
इन दोनों से इसकी बात सद्दाम से करायी। सद्दाम ने इसको बताया कि इसको दुर्गेश यादव की जगह साल्वर बनके परीक्षा देना है। आकाश राव बायोमैट्रीक जो गेट पर कराती है उस कम्पनी का फील्ड मैनेजर है। आकाश दुर्गेश यादव परीक्षार्थी को सिक्योरिटी एजेन्सी का कार्ड बनाकर दिया था और परीक्षा केन्द्र के गेट में इसकी ड्यूटी लगा दी थी। मेरे आने पर दुर्गेश ने अपना अंगूठा लगाकर मुझे अन्दर कर दिया।दुर्गेश यादव उर्फ अंकित ने पूछताछ पर बताया कि उसका रिश्तेदार संदीप यादव पुत्र राम भंवर यादव नि० ग्राम बनौरा, थाना गीडा, जनपद गोरखपुर है। संदीप यादव ने उससे कहा कि वह साल्वर का इन्तेजाम कर देगा इस पर वह तैयार हो गया था।
इन अभियुक्तों के पास से05 अदद आधार कार्ड जिसमे तीन कूटरचित है 01 अदद पुलिस रिक्रूटमेन्ट सिक्योरिटी एजेन्सी का परिचय पत्र 03 अदद ए०टी०एम० कार्ड,01 अदद पैन कार्ड 01 अदद रेवले का पहचान कार्ड, 02 अदद मोबाइल,01 अदद मोटर साइकिल बरामद किए गए हैं
गिरफ्तार अभियुक्तों को थाना कोतवाली, विधिक कार्यवाही किया गया।