Site icon Uttar Pradesh Jagran

UP International Trade Show:CM योगी के नेतृत्व में प्रदेश बन रहा भारत का उद्यम केंद्र-उपराष्ट्रपति धनखड़

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के दूसरे संस्करण में दक्षिण एशिया में प्रभावशाली जीडीपी वाला देश वियतनाम ‘भागीदार देश’ के रूप में शामिल हुआ है।

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो प्रदेश के कारीगरों, शिल्पकारों और दुनिया भर के बायर्स को एक मंच पर लाने का काम कर रहा है। बुधवार को ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन करते हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के लिए गेम चेंजर साबित हुए हैं।

उन्होंने कहा कि निवेश के लिए कानून एवं व्यवस्था से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ भी नहीं है। योगी आदित्यनाथ कानून-व्यवस्था को परिभाषित करते हैं जिनके निरंतर प्रयासों से उत्तर प्रदेश तेजी से ‘उद्यम प्रदेश’ बन रहा है। उन्होंने कहा कि यहां विभिन्न स्टॉल का अवलोकन करने पर ऐसा लगा कि वह दुनिया के सबसे विकसित देश में हैं।

उप राष्ट्रपति ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के दूसरे संस्करण में दक्षिण एशिया में प्रभावशाली जीडीपी वाला देश वियतनाम ‘भागीदार देश’ के रूप में शामिल हुआ है। दोनों देशों के बीच समानता अद्भुत है। अपने अनूठे स्वाद के लिए प्रसिद्ध वियतनामी व्यंजनों का लुत्फ प्रदेश और देश भर के आगंतुक यहां उठा सकते हैं।

धनखड़ ने कहा कि यह हमारे द्विपक्षीय संबंधों को और बढ़ाने के लिए फायदेमंद होंगे। उप राष्ट्रपति ने कहा कि पूरे देश को इस आयोजन के बारे में जानकारी होनी चाहिए। प्रदर्शनी के जरिए प्रदेश की तकनीकी, सांस्कृतिक संपदा, एक जिला-एक उत्पाद आदि को दर्शाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुशासन के लिए फ्रंट फुट पर खेल रहे हैं। एक दशक पहले आर्थिक स्थिति लड़खड़ा रही थी, लेकिन वर्तमान में 360 डिग्री का बदलाव बेहतरी का संदेश है और यह दुनियाभर के लिए निवेश का पसंदीदा वैश्विक गंतव्य बन चुका है।

उप राष्ट्रपति ने कहा कि यूपी सभी क्षेत्रों में विकास और नवाचार की गतिविधियों से भरा हुआ है। दो साल में हमारी अर्थव्यवस्था जर्मनी और जापान से आगे बढ़कर तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगी। मुख्यमंत्री योगी के प्रयासों से प्रदेश में विश्वस्तरीय एयरपोर्ट, एक्सप्रेसवे व हाईवे को सुदृढ़ इन्फ्रास्ट्रक्चर के रूप में देखा जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के तीसरे कार्यकाल में 12 नए औद्योगिक क्षेत्र शुरू हुए हैं, एआई ने अपनी जगह बनाई है। उप राष्ट्रपति ने कहा कि यूपी 2027 तक वन ट्रिलियन डॉलर के लक्ष्य तक पहुंचने की आकांक्षा रखता है। यहां बुनियादी ढांचे पर बड़े पैमाने पर ध्यान केंद्रित करना इसे शक्तिशाली राज्य बनाता है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि आमतौर पर भारत का सबसे अधिक आबादी वाला राज्य माना जाने वाला यह प्रदेश, देश में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) का सबसे बड़ा आधार होने का भी गौरव रखता है। हर क्षेत्र अपने अनोखे पारंपरिक उत्पादों के लिए जाना जाता है, प्रदेश सरकार ने प्रोत्साहन, प्रचार और विपणन के माध्यम और ओडीओपी योजना से पुनर्जीवित किया है।

मुख्यमंत्री ने कोविड महामारी के दौरान अपनी सरकार द्वारा उठाए गए सक्रिय कदमों पर भी प्रकाश डाला, जिसके तहत लौटने वाले श्रमिकों को जल्दी से आजीविका सृजन कार्यक्रमों में समाहित किया गया। प्रवासी श्रमिकों का कौशल मैपिंग किया गया और उन्हें संबंधित एमएसएमई इकाइयों में काम की पेशकश की गई, जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिला। उन्होंने कहा “इसके कारण, उत्तर प्रदेश एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहा है। यह एक विकास इंजन है, न कि एक विकास अवरोधक, जैसा कि पहले जाना जाता था”।

गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में 25 से 29 सितंबर तक यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के दूसरे संस्करण का आयोजन किया जा रहा है। इसमें रक्षा, कृषि, ई-कॉमर्स, आईटी, जीआई, शिक्षा, अवस्थापना, बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं, डेयरी उद्योग आदि के 2,500 स्टॉल लगाए गये हैं। इस वर्ष यूपीआईटीएस में 70 देशों का प्रतिभाग और 4 लाख फुटफॉल की संभावना है। इसके अतिरिक्त यूपीआईटीएस में खादी के परिधानों का फैशन शो और कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया जाएगा।

उद्घाटन समारोह में जीतन राम मांझी, प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल गुप्ता ‘नंदी’, राकेश सचान, स्वतंत्रदेव सिंह, संजय निषाद, दयाशंकर सिंह, राज्यमंत्री बृजेश सिंह, जसवंत सैनी, सांसद महेश शर्मा, राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र नागर, एक्सपो मार्ट के चेयरमैन राकेश कुमार सहित देश-प्रदेश से आए उद्यमी, हस्तशिल्पी, एग्जीबिटर्स, बायर्स आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version