कानपुर, upjnews। आगरा -लखनऊ एक्सप्रेस वे पर अरौल कट के पास से गुजरते हुए अचानक सुल्तानपुर सांसद मेनका गांधी की गाड़ी काफिले संग वहीं रुक गई। सांसद ने तुरंत सुरक्षाकर्मियों को उस लोडर को पकड़ने का निर्देश दिया जो कि क्षमता से अधिक बकरियां लेकर जा रहा था। इतना ही नहीं उन्होंने लोडर में सवार व्यापारियों को फटकार लगाई और कार्रवाई के लिए बिल्हौर कोतवाली भेज दिया।
पकड़े गए व्यापारियों का ये है कहना
जगदीशपुर सुलतानपुर निवासी शरीफ उर्फ शब्बू ने बताया वह बकरी और बकरा की खरीद बिक्री का व्यापार करते हैं। सोमवार दोपहर साथी व्यापारी नफीस, राजू व अनीस के साथ कन्नौज से 45 बकरियां लोडर में लादकर बिक्री के लिए सुल्तानपुर ले जा रहे थे। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर अरौल कट के पास काफिले के साथ लखनऊ की ओर जा रही सुल्तानपुर की सांसद मेनका गांधी की नजर लोडर में बेतरतीब भरी बकरियों पर पड़ गई । सांसद ने क्रूरता की बात कहते हुए कड़ी फटकार लगाई और अपने सुरक्षाकर्मियों को कार्रवाई के लिए लोडर थाने ले जाने का आदेश दिया।