
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भले ही भू माफियाओं पर कानूनी चाबुक चलाने में चूक नहीं रही हो बावजूद भू माफिया अपनी करनी से बाज नहीं आ रहे हैं कुछ इसी तरह का एक मामला रामपुर में देखने को मिला जब पुराना रिकॉर्ड खंगाला गया तो कथित भू माफियाओं ने नवाब खानदान की ढाई सौ बीघा जमीन पर ही कब्जा कर लिया है यही नहीं इस विवादित जमीन पर अवैध प्लॉटिंग कर धड़ल्ले से निर्माण भी शुरू कर दिया है आइए दिखाते हैं क्या है पूरा मामला……..
मुजस्सिम खान/ रामपुर में शहर से सटे राजस्व ग्राम ताशका में नवाब खानदान की बेशकीमती ढाई सौ बीघा जमीन है जिस पर तहसील अभिलेखों में हेराफेरी कर कथित भूमाफिया ने इस जमीन पर कब्जा कर रखा है हालांकि भू माफिया के कब्जे से जुड़ा यह मामला 50 साल पुराना है ।
नवाब खानदान के अंतिम नवाब सर रजा अली खान के तीन बेटे थे जिनमें सबसे बड़े मुर्तजा अली खान उनसे छोटे जुल्फिकार अली खान उर्फ मिक्की मियां और तीसरे बेटे आबिद अली खान उर्फ सलीम मियां थे । सबसे बड़े बेटे मुमताज अली खान स्वार विधानसभा सीट से कई बार विधायक चुने गए तो वही जुल्फिकार अली खान काफी लंबे समय तक रामपुर के लोकसभा सांसद रहे हालांकि उनके सबसे छोटे बेटे आबिद अली खान अपने जीवन काल में ही जर्मनी चले गए जहां पर उन्होंने वही शादी कर ली लेकिन उन्होंने अपने अंतिम दिन रामपुर में विधायक और यही जिंदगी की आखिरी सांस ली ।
रामपुर तहसील सदर के ग्राम ताशका में आबिद रजा खान के हिस्से की ढाई सौ बीघा खेती की जमीन के कागजातों में हेराफेरी कर कथित भूमाफिया द्वारा कब्जा कर लिया गया अब इस मामले की शिकायत पूर्व मंत्री एवं नवाब खानदान के चश्मा चिराग नवाब काजिम अली खान उर्फ नवेद मियां ने जिलाधिकारी रामपुर से की है जिसके बाद इस पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी गई है ।
पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खान उर्फ नवेद मियां के मुताबिक उनके छोटे चाचा नवाबजादा आबिद अली खान उर्फ सलीम मियां की खेती की जमीन तहसील सदर के ग्राम ताशका में मौजूद है इस जमीन के राजस्व अभिलेखों में हेराफेरी करने के बाद कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है जिसकी शिकायत उनके द्वारा डीएम रामपुर से की गई है ।
नवाब काजिम अली खान के मुताबिक उनके चाचा आबिद रजा खान काफी सालों पहले जर्मनी चले गए थे जहां पर उन्होंने शादी कर ली थी लेकिन अपने जीवन के अंतिम दिनों में वह रामपुर वापस आ गए और यही आखरी सांस ली उनका परिवार जीवित है उनके दो बेटे हैं इस जमीन पर उनका यहां से वह अपने चचेरे भाइयों को उनका हक दिला कर रहेंगे इसके लिए चाहे उन्हें कितनी भी लंबी कानूनी जंग क्यों न लड़नी पड़े उनका कहना है कि इन दिनों उक्त जमीन पर अवैध निर्माण कार्य चल रहा था जिसे तत्काल प्रभाव से रुकवा दिया गया है ।
उप जिलाधिकारी सदर प्रवीण कुमार वर्मा के मुताबिक पूर्व मंत्री काज़िम अली खान द्वारा ग्राम ताशका स्थित जमीन के अभिलेखों में हेराफेरी को लेकर डीएम रामपुर से शिकायत की गई है जिस पर डीएम साहब ने उन्हें जांच कमेटी मैं रखा है इस पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है जांच के उपरांत जो भी तथ्य निकल कर सामने आएंगे दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी ।