पीएम मोदी बोले- बिजली के लिए मुझे गंगा मैया की सौगंध खाने की जरूरत नहीं, भोले बाबा ने खुद पर्चा दिखा दिया ! ज्ञात हो की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपनी सांसद पत्नी डिम्पल तथा नए दोस्त राहुल गाँधी के साथ जैसे ही काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने पहुचे पूरे वाराणसी की बिजली पंद्रह मिनट के लिए चली गयी !
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में रोड शो के बाद बीएचयू में एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा मैं आज तो जा रहा हूं, लेकिन कल फिर आऊंगा और एक दिन के लिए रुकने वाला भी हूं।
मुझे आपका प्यार, आशीर्वाद और स्नेह बार-बार खींच लाता है। मैं अमेरिका में बॉस्टन शहर में गया था, वहां यूनिवर्सिटी में कार्यक्रम करके लौटा तो वहां मुझे एक गली दिखाई गई और उन्होंने मुझे बताया कि इस बॉस्टन की काशी कहते हैं। बताया गया कि यहां तो गुरु शब्द कॉमन है और वह काशी के साथ में जोड़ता है। काशी मानवता का प्रतीक है। आपने मुझे सेवा करने का मौका दिया है और मैं सेवा करके धन्य हो गया हूं।
साथ ही पीएम मोदी बोले, बनारस शहर जिसमें विरासत भी हो और वाई-फाई भी हो। वहां सांस्कृतिक चेतना भी हो, वहां सफाई भी हो। ऐसा हो मेरा बनारस हो जहां आध्यात्मिक पहचान भी हो और आधुनिक काल की पहचान भी हो।
इसके अलावा पीएम मोदी ने बोला कि आपको 24 घंटे बिजली मिलेगी। साथ ही कहा कि आप ही बता दीजिए कि अभी बिजली आती है या नहीं। मुझे गंगा मैया की सौगंध खाने की जरूरत नहीं है। जब उनका (राहुल-अखिलेश) रोड शो चल रहा था, तभी बिजली चली गई। भोले ने उन्हें खुद पर्चा दिखा दिया। हमारी सरकार आएगी को हम लोग 24 घंटे बिजली देंगे। हमने एलईडी बल्ब के रेट कम किए। अभी 21 करोड़ बल्ब इस्तेमाल किए जा रहे हैं। एलईडी बल्ब पहले भी थे, लेकिन हमने ऐसी नीतियां बनाई कि आम आदमी इनका इस्तेमाल करे।