Site icon Uttar Pradesh Jagran

वंदेभारत से कटकर दो मवेशी मरे, रोकी ट्रेन

बछरावां (रायबरेली)। लखनऊ से रायबरेली होते हुए प्रयागराज जाने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस की चपेट में आने से बुधवार को दो मवेशियों (गोवंश) की मौत हो गई। यह घटना बछरावां कस्बे में लालगंज रोड की क्रॉसिंग के पास हुई। इसके बाद ट्रेन रोक दी गई, जिससे क्रॉसिंग के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। ट्रेन 15 मिनट रुकी, लेकिन सड़क पर आधे घंटे तक जाम रहा।

गोरखपुर से अयोध्या, लखनऊ, रायबरेली होते हुए वंदेभारत एक्सप्रेस प्रयागराज जाती है। यह ट्रेन जैसे ही फर्राटा भरते हुए बछरावां स्टेशन से गुजर रही थी, तभी कस्बे में लालगंज रोड की क्रॉसिंग के पास रेलवे ट्रैक पर दो मवेशी आ गए। ट्रेन की चपेट में आने से दोनों मर गए। लोको पायलट ने ट्रेन को रोक दिया।

बछरावां स्टेशन से आरपीएफ पहुंची। ट्रैक पर पड़े शवों को बाहर किया, फिर ट्रेन रवाना हो सकी। करीब 15 मिनट तक वंदेभारत एक्सप्रेस खड़ी रही। इसके बाद ट्रैक को साफ करने में भी समय लगा, जिससे आधे घंटे तक लालगंज रोड की क्रॉसिंग बंद रहने के कारण सड़क पर दोनों ओर जाम लग गया।
वाहनों की लंबी लाइन लगी होने से बछरावां कस्बे में लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग का मुख्य चौराहा भी जाम से जूझता रहा। मवेशियों के टकराने से वंदेभारत के क्षतिग्रस्त होने की बात भी कही जा रही है, लेकिन किसी ने इस बात की पुष्टि नहीं की।

आरपीएफ चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि वंदेभारत एक्सप्रेस की चपेट में आने से दो मवेशी मर गए। वंदेभारत ट्रेन करीब 15 मिनट खड़ी रही। रेलवे ट्रैक साफ कराकर ट्रेनों का आवागमन भी बहाल करा दिया गया है।

Exit mobile version