प्रदेश का एकमात्र जिला जहां से जीते तीन सांसदों को मुख्यमंत्री बनने का मिला मौका
खुशबू के कारोबार के लिए देश-दुनिया में मशहूर कन्नौज से एक दिलचस्प सियासी संयोग भी जुड़ा है। यहां से अलग-अलग समय पर सांसद चुने गए तीन नेता बाद में मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचे। इसमें सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव और उनके पुत्र अखिलेश यादव का नाम शामिल है। दोनों ही यूपी के मुख्यमंत्री बने कन्नौज से ही सियासी पारी का आगाज करने वालीं शीला दीक्षित तीन बार दिल्ली की मुख्यमंत्री बनीं।एक ही संसदीय सीट के तीन सांसदों का मुख्यमंत्री तक पहुंचने की नजीर शायद ही कहीं और हो। शीला दीक्षित और मुलायम सिंह यादव को एक-एक बार कन्नौज संसदीय सीट से सांसद बनने का मौका मिला।
कन्नौज संसदीय सीट से सांसद बनने से पहले मुलायम सिंह यादव दो बार मुख्यमंत्री रह चुके थे। उन्हें यहां से सांसद रहने के बाद भी मुख्मयंत्री बनने का मौका मिला। शीला दीक्षित यहां से 1984 में पहली बार सांसद बनी थीं। बाद में दिल्ली में सक्रिय हो गईं बाद लगातार तीन बार दिल्ली की मुख्मयंत्री बनीं। अखिलेश यादव ने वर्ष 2000 के उपचुनाव में पहली बार सियासी दुनिया में कदम रखा और लगातार तीन बार यहां से सांसद बने। खास बात यह कि सांसद रहते हुए ही अखिलेश यादव ने सूबे के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाली थी। बाद में सांसद पद से इस्तीफा दिया और विधान परिषद सदस्य बनकर मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी संभाली।