Site icon Uttar Pradesh Jagran

DMडॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में प्रदूषण निष्पादन समिति की बैठक संपन्न

जौनपुर

बैठक में बसुही नदी के डी- सिल्टिंग का कार्य, तटों का सुदृढ़ीकरण एवं वसुही नदी एवं वरुणा नदी के संगम से 100 मीटर पूर्व कंस्ट्रक्टेड वेटलैंड के निर्माण कार्य, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग एवं नदी के तटों पर वन विभाग द्वारा वृक्षारोपण के संबंध में चर्चा की गई।

           बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि बसुही नदी के बंधों पर ग्राम चंद्रभानपुर, बेलौंनाकला तथा बघनरी ग्राम सभा में लगभग 8000 पौधों का पौधारोपण एवं बसुही नदी के बंधों पर दूबान से बारीगांव नेवादा तक तथा दाईं पटरी रामपुर से राजपुर तक लगभग 10000 पौधों का पौधोंरोपण किया जा चुका है।
       अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड द्वारा अवगत कराया गया है कि बसुही नदी डी सिल्टिंग एवं दोनों बैंकों के समतलीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया शेष कार्यों को भी शीघ्र पूर्ण कर लिया जाए।
        इस अवसर पर प्रदूषण निष्पादन समिति के सदस्य सहित अन्य उपस्थित रहे।
Exit mobile version