Site icon Uttar Pradesh Jagran

चौकिया धाम परिसर में दर्शनार्थी एवं दुकानदार के बीच चले लाठी-डंडे, ईंट-पत्थर

तेजीबाजार थाना क्षेत्र के बसरा गांव निवासी विमल चौहान शनिवार की दोपहर में करीब 12:15 बजे अपने परिवार के कई सदस्यों के साथ चार पहिया वाहन से शीतला चौकिया धाम दर्शन करने पहुंचे। चौकिया धाम के पास ही करिया सोनकर की माला-फूल की दुकान है। विमल चौहान दुकान पर पहुंचे और माला फूल लिया।

आरोप है कि दर्शनार्थी ने 20 रुपये कम दिया। इस पर दुकानदार करिया सोनकर एवं विमल चौहान के बीच लेनदेन को लेकर झड़प हो गई। झड़प इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे, ईंट पत्थर चलने लगे। इस दौरान भगदड़ की स्थिति मच गई। मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई।

इसमें एक पक्ष से माला फूल के दुकानदार करिया सोनकर(38), उर्मिला देवी(47), महेश(28), दीपू(24), राहुल(22) घायल हो गए। वहीं थाना तेजीबाजार असरा गांव निवासी दर्शनार्थी विमल चौहान(37), जय प्रकाश चौहान(35), प्रेम चौहान(38), ईशान चौहान(14), सुनील चौहान(35), मोना चौहान(34), श्रीमल चौहान(24) घायल हो गए।

वही इस खूनी संघर्ष में वहां मौजूद राहुल सोनकर, महेश व उर्मिला का सिर फट गया। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर शांत कराया, सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक लाइन बाजार किशोर कुमार चौबे ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर प्राप्त हो गई है, दोनों पक्षों के घायलों का मेडिकल मुआयना करवाया जा रहा है। लिखित तहरीर भी प्राप्त हो गई है। मामले में मुकदमा दर्ज करके उचित कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version