
इस दौरान उन्होंने न्याय सहायक, स्थानीय निकाय, बिल लिपिक, राजस्व सहायक, आयुध कार्यालय तथा भू-अभिलेखागार का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि आईजीआरएस तथा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर आने वाली शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता पूर्वक समयबद्ध तरीके से करें। उन्होंने कहा कि आने वाली शिकायतों में जिस अधिकारी के द्वारा फर्जी अथवा सतही स्तर की रिपोर्ट लगाई जाए उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता शिकायत के निस्तारण से संतुष्ट होना चाहिए। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने आयुक्त को बताया कि आईजीआरएस पर आने वाली शिकायतों में शिकायतकर्ताओं से अतिरिक्त मजिस्ट्रेट मंगलेश दुबे द्वारा फोन पर वार्ता कर शिकायत के निस्तारण की जानकारी प्राप्त की जाती है। आयुक्त ने बिल लिपिक से कहा कि अधिकारियों एवं कर्मचारियों के इनकम टैक्स कटौती का विवरण तैयार करें। राजस्व सहायक पटल पर आयुक्त द्वारा ऑडिट आपत्ति की जानकारी प्राप्त की गई। पटल सहायक द्वारा बताया गया कि 1231 ऑडिट आपत्तियों में से अभी 231 आपत्तियां लंबित हैं। उन्होंने समस्त आपत्तियों को शीघ्र निस्तारण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हैसियत तथा चरित्र प्रमाण पत्र बनाने में ज्यादा विलंब न किया जाए। अभी हैसियत प्रमाण पत्र के 699 में से 364 तथा चरित्र प्रमाण पत्र के 322 में से 45 आवेदन लंबित है। आयुक्त ने कहा कि 02 साल से अधिक पुराने मामलों में आवेदन कर्ता द्वारा कागजात उपलब्ध नहीं कराए गए हैं तो उन्हें खारिज कराये। हैसियत प्रमाण पत्र के 2019 के 18 तथा 2020 में नवंबर माह तक 62 आवेदन लंबित होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए आवेदन कर्ता को शीघ्र हैसियत प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। आयुक्त ने जन सूचना अधिकार अधिनियम के तहत एक वर्ष तक पुराने लंबित मामलों पर नाराजगी व्यक्त की तथा कहा कि जन सूचना अधिकार अधिनियम के तहत मांगी गई सूचनाओं को निर्धारित समय में आवेदनकर्ता को उपलब्ध कराएं।
आयुध कार्यालय में शस्त्र लिपिक को निर्देश दिया कि अब तक जो भी लाइसेंस धारक खोखे जमा कराते हैं उनकी जांच की जाए कि वह कारतूस उन्हीं के द्वारा खरीदे गए थे या नहीं। जिलाधिकारी ने बताया कि एक कमेटी बनाकर इसका सत्यापन कराया जा रहा है। शस्त्र लिपिक ने बताया कि वर्तमान में जनपद में कुल 12473 शस्त्र लाइसेंस धारी है। भू-अभिलेखागार के निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने निर्देश दिया कि अभिलेखों का रख-रखाव सुरक्षित ढंग से किया जाए, उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि भू-राजस्व अभिलेखों का रख-रखाव बक्सों में किया जाए जिससे वह अधिक दिनों तक सुरक्षित रह सके।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर, मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश,मुख्य राजस्व अधिकारी राजकुमार द्विवेदी, सिटी मजिस्ट्रेट सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
——–
जल्द ही शहरी आवास के लाभार्थियों को मिलेगा आवास का पैसा, दलालों से रहे सावधान- पीओ डूडा परियोजना अधिकारी डूडा अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि ऐसे लाभार्थी जिनके आवास का प्रथम, द्वितीय अथवा कम्पलीट आवास का जियोटैग हो चुका है और उनके प्रथम, द्वितीय अथवा तृतीय किस्त के भुगतान हेतु उनका डेटा सूडा लखनऊ को भेजा जा चुका है, को जल्द ही उनके आवास का पैसा प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि तमाम कोशिशों के बावजूद प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी में दलालों की सक्रियता के चलते आवास निर्माण का कार्य प्रभावित हो रहा है। इसलिए लाभार्थियों को सचेत किया जाता है कि वे दलालों एवं बिचैलियों के बहकावें में बिल्कुल न आवें और उन्हें एक पैसा न दें, क्योंकि प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी पूर्णतया निःशुल्क है।
परियोजना अधिकारी डूडा अनिल कुमार वर्मा ने जनपद के सभी नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों से भी आग्रह किया कि वे अपने-अपने निकायों में स्थानीय दलालों एवं बिचैलियों पर प्रभावी नियंत्रण रखें और पैसे के लेनदेन की शिकायत प्राप्त होने पर सम्बन्धित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लावें और अपने अपने निकायों में ध्वनि विस्तारक यंत्र के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी पूर्णतया निःशुल्क है, पैसों के लेने-देन बचें और योजना को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें, का प्रचार-प्रसार कराने का भी आग्रह किया।
——
जौनपुर 02 जनवरी 2021
आयुक्त, वाराणसी मंडल, वाराणसी दीपक अग्रवाल द्वारा धान क्रय केंद्र फतेहगंज का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त द्वारा धान बेचने आए किसान प्रवीण कुमार से पूछा कि धान क्रय केंद्र पर किसी भी प्रकार की कटौती तो नहीं की जा रही है जिस पर किसान ने बताया कि कटौती नहीं की गई है, ठीक तरह से तौल की जा रही हैं यहां किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं हुई। इस दौरान आयुक्त द्वारा मार्केटिंग इंस्पेक्टर शमशेर बहादुर सिंह को निर्देश दिया गया कि दो काटो से धान का तौल कराया जाए। आयुक्त ने किसान उमाशंकर सिंह से फोन पर धान विक्रय के सम्बंध में बात की।
इस अवसर पर जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, उप जिलाधिकारी सदर नीतीश सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आरडी यादव, खंड विकास अधिकारी सिकरारा छोटेलाल तिवारी उपस्थित रहे। आयुक्त वाराणसी मंडल वाराणसी दीपक अग्रवाल द्वारा विकासखंड सिकरारा के ग्राम पंचायत मीरगंज में बने तालाब का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त द्वारा तालाब के किनारे लगाए गए पेड़, तालाब के चारों तरफ बनाए गए ट्रैक, टाइल्स एवं बगल में स्थित मंदिर के जीर्णोद्धर कार्य की प्रशंसा की। उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि तालाब की सुरक्षा करे। साफ-सफाई रखे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, उप जिलाधिकारी सदर नीतीश सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आरडी यादव, खंड विकास अधिकारी छोटेलाल तिवारी ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।
——–
जौनपुर
जनपद में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत एवं विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है, जिसकी समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में आयुक्त, वाराणसी मंडल, वाराणसी दीपक अग्रवाल द्वारा की गई।
समीक्षा के दौरान आयुक्त ने निर्देश दिया कि मतदाता सूची तैयार करने मे मेहनत एवं पारदर्शिता के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि जो भी दावे आपत्तियां आई हो उन्हें समयातंर्गत निस्तारित की जाए। आयुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि बूथ लेवल अधिकारी मतदाता सूची के साथ बूथ पर अवश्य रहे, जो भी बीएलओ इसमें लापरवाही करें उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि बीएलओ की उपस्थिति की जांच अवश्य की जाए कि वह बूथ पर बैठ रहे हैं या नहीं ।
आयुक्त ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्धारित समय 05 जनवरी तक आपत्तियों का निस्तारण करा दें। आयुक्त ने कहा कि बूथवार मतदाताओं की ईपी रेशियो तथा जेंडर रेशियो की सूची तैयार कर लें, ईपी रेशियो यदि 80 प्रतिशत से अधिक आता है तो उसकी जांच करा लें। उन्होंने कहा कि फार्म 6 की प्राप्ति रसीद संबंधित आवेदनकर्ता को अवश्य दें।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामप्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि मतदाता पुनरीक्षण के दौरान 26,333 फार्म 06, 11485 फार्म 07 तथा 933 फार्म 08 के आवेदन प्राप्त हुए हैं।
बैठक में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह, राजस्व अधिकारी राजकुमार द्विवेदी, समस्त उप जिलाधिकारी उपस्थित रहे।