जौनपुर। मैकूनिशा -भाजपा के राष्ट्रीय उपा० एवं लखनऊ के मेयर डा० दिनेश शर्मा ने दावा किया है कि प्रदेश मे भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। बीजेपी के कार्यक्रमो मे जनता की रूझान से यह संकेत स्पष्ट रूप से मिल रहा है । बिगत 6 राउन्ड के मतदान मे भाजपा सभी जगहो पर लड़ी है जबकि सपा बसपा रालोद जगह -2 पर बीजेपी से लड़ते नजर आये है। श्री शर्मा यहां एक होटल मे मीडिया के लोगो से बात करते हुए यह जानकारी दी है ।
जौनपुर मे पीएम की सभा मे युवाओ का जोश सकारात्मक संदेश दे रहा है यहां पर बीजेपी को बड़ी सफलता मिलने के संकेत मिल रहे है ।
प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मुख्य मंत्री जी कहते है काम बोलता है लेकिन सच यह नही है । मै खुटहन से जौनपुर आ रहा था सड़क मे गड्ढा है या गड्ढे मे सड़क यह स्पष्ट करना कठिन था । सरकार के मंत्री जमीन कब्जा करने मे मस्त रहे विकास के काम किये ही नही ।
केन्द्र सरकार विकास योजनाओ का पैसा दे रही है लेकिन प्रदेश की सरकार उसे खर्च ही नही किया है। इसका उदा० दीन दयाल बिद्युती करण योजना मे केन्द्र ने 579 करोण रू० दिये आज तक उसका टेन्डर ही नही कराया गया है। पीएम सड़क योजना का पैसा खर्च नही किया गया है । केन्द्र की योजनाओ को लागू करने मे उप्र की सरकार ने असहयोग किया है। पीएम के कार्यो की समीक्षा जनता कर चुकी है 2017 के इस चुनाव मे भाजपा की सरकार उप्र मे बनने जा रही है ।
श्री शर्मा ने कहा सीएम गुजरात के गधो की बात करते है वहां से शेर लाये और उप्र के 9 अफसरो की टीम गुजरात विकास को देखने के लिए भेजा उसकी बात नही करते है ।साथ ही कांग्रेस के बिषय मे कहा अब कांग्रेस यूपी से साफ होने जा रही है ।सपा कांग्रेस आपस मे धुर बिरोधी रहे आज गलबहियां कर पीएम पर ओछी टिप्पणी कर रहे है। प्रदेश मे बीजेपी की सरकार बनते ही विकास की गति दिखने लगेगी । एक सवाल के जबाब मे खुद को पार्टी का एक सामान्य कार्यकर्ता बताया ।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष के साथ उपा० राम सिंह मौर्य, पुष्पराज सिंह ,राजेश श्रीवास्तव बच्चा भैया, आदि भाजपा को पदाधिकारी गण मौजूद रहे।