जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ली जल संरक्षण की सपथ एवं जिला सलाहकार समिति की बैठक हुई सपन्न।
नेहरू युवा केंद्र जौनपुर के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों ने जिला युवा अधिकारी हिमांशु सागर के नेतृत्व एवं जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जल संरक्षण की सपथ ली एवं जिला सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न हुई।कार्यक्रम की अध्यक्षता में रहेजिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि जल ही जीवन है और हमें अपने दिनचर्या में यह ध्यान देना चाहिए कि जल का दुरुपयोग ना हो सके।सभी को यह प्रण लेना चाहिए कि ना ही हम जल को बर्बाद करेंगे और ना ही होने देंगे।जहां कहीं भी जल की बरबादी दिखे वहां हमें रोकना और टोकना चाहिए और उन्हें जल संरक्षण के प्रति जागरूक करना चाहिए।युवाओं को चाहिए कि वे प्रत्येक महाविद्यालयों और विद्यालयों में जाकर जागरूकता कार्यक्रम कराएं जिससे अधिक से अधिक लोग इस मुहिम में शामिल होकर जल संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है सकें।
जिला युवा अधिकारी हिमांशु सागर ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र ऐसे ही समाज में जागरूकता का कार्य सदैव करता रहता है।हमारी कोशिश होगी की हम जिले के विभिन्न स्थानों पर जागरूकता अभियान,दीवाल लेखन एवम् अन्य तरीकों से जल संरक्षण हेतु कार्यक्रम करें।इससे जागरूकता तो बढ़ेगी ही साथ में लोगों का सामाजिक कार्यों के प्रति लगाव भी बढ़ेगा।
उक्त अवसर पर जन शिक्षण संस्थान की निदेशक डॉ सुधा सिंह, उद्देश्य सिंह,राहुल बिंद,अनुज गौतम,जशवंत ,रोली समेत आदि उपस्थित रहे।