
मण्डलायुक्त ने एस0जी0पी0जी0आई0 में ड्राई रन वैक्सीनेशन टेस्ट का जायजा लियाः.
लखनऊः 02 जनवरी 2021, मण्डलायुक्त रंजन कुमार व पुलिस कमिश्नर डी0के0 ठाकुर ने आज एस0जी0पी0जी0आई0 में कोविड-19 वैक्सीनेशन हेतु की गयी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के समय एस0जी0पी0जी0आई0 निदेशक डा0आर0के0 धीमन सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
मण्डलायुक्त ने बताया कि आज कोविड़-19 वैक्सीनेशन की तैयारी परखने के लिये शहर में 6 स्थानों पर सी0एच0सी0 माल, सी0एच0सी0 मलिहाबाद, सहारा हास्पिटल, के0जी0एम0यू0, आर0एम0एल0 व एस0जी0पी0जी0आई0 में ड्राई रन वैक्सीनेशन टेस्ट किया गया। उन्होंने बताया कि कोविड प्रोटोकाल के तहत वैक्सीनेशन की सभी व्यवस्थायें सुचारू रूप से सम्पन्न करा ली गयी है।
निरीक्षण के समय डा0 अमित गोयल द्वारा मण्डलायुक्त को अवगत कराया गया कि एस0जी0पी0जी0आई0 की पुरानी ओ0पी0डी0 में वैक्सीनेशन सेन्टर बनाया गया है। जिसको तीन हिस्सों में बांटा गयाए पहले हिस्से में पेशेन्ट का डेटा वेरीफिकेशन किया जायेगा तथा दूसरे हिस्से में वैक्सीनेशन किया जायेगा व तीसरे हिस्से में अबर्जरवेशन एरिया बनाया गया है जहां पर वैक्सीनेशन के पश्चात पेशेन्ट को अबर्जरवेशन में 30 मिनट रखा जायेगा, जिससे यदि कोई रियेक्शन होता है तो उसका उपचार किया जा सके इसके साथ ही 4 बेड का एक केबिन भी बनाया गया है जिसमें पेशेन्ट को रखा जायेगा व इमरजेन्सी में भी 4 बेड आरक्षित रखे जायेगे।
जिला सूचना कार्यालय लखनऊ
दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण वितरण तथा आंकलन शिविर एवं यूनिक आई0डी0 कार्ड पंजीकरण हेतु शिविरः-
लखनऊः 02 जनवरी 2021, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी लखनऊ कमलेश कुमार वर्मा ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ0प्र0, जनपद लखनऊ एवं जिला प्रशासन के सहयोग से पूर्व में आंकलन शिविर में चिन्हित किये गये दिव्यांगजनों कोे सहायक उपकरण वितरण किया जायेगा तथा ऐसे छूटे हुए पात्र दिव्यांगजन जिन्हें किसी प्रकार के सहायक उपकरण यथा-ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर, श्रवण यंत्र, ब्रेल किट, स्मार्ट केन, वाकिंग स्टिक, ब्लाइंड स्टिक, वाकर इत्यादि की आवश्यकता है उनका आकलन कर पंजीकरण किया जायेगा एवं अन्य विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार के साथ शिविर में दिव्यांगजनांे की यूनिक आई0 डी0 हेतु पंजीकरण का कार्य भी किया जायेगा, शिविर विभिन्न विकास खण्डों में निम्नानुसार आयोजित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि विकास खण्ड का नाम- मलिहाबाद, शिविर आयोजन की तिथि-06 जनवरी, 2021, बक्शी का तालाब- 07 जनवरी, 2021, मोहनलालगंज- 08 जनवरी, 2021 तक उक्त योजना का लाभ उठाने हेतु इच्छुक दिव्यांगजन उक्त विकास खण्ड मुख्यालय पर आगामी शिविरों मंे उक्त संदर्भित तिथियों में अपने दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, पहचान पत्र/आधार कार्ड एवं 01 फोटो के साथ उपस्थित होकर आवेदन पत्र पूर्ण करा सकते हैं।
—