विधवा न्याय के लिए भटक रही,
जौनपुर। जमीन पर अवैध कब्जे के लिए विधवा को तीन नवम्बर को बुरीतरह से मारा पीटा और कपड़े भी फाड़े, जिसकी शिकायत महिला जब थाने पर लेकर गयी तो उसको गाली देकर भगा दिया गया।
केराकत तहसील क्षेत्र के ग्राम-बलुआ विजयीपुर देवलासपुर थाना-चंदवक निवासिनी कुमारी देवी पत्नी स्वर्गीय प्रभुदयाल उर्फ प्रभु की जमीन पर अवैध कब्जा करने की नीयत से ग्राम के ही समाधीन राजभर पुत्र स्वर्गीय रामराज राजभर व सलीम पुत्र स्वर्गीय इब्राहिम व साहिल पुत्र सलाम व शाहजहां बेगम उर्फ चुन्नी बेगम पत्नी सलाम व इस्लाम पुत्र इब्राहिम निवासी ग्राम-बलुआ विजयीपुर थाना-चंदवक सभी ने घर में घुसकर गालियाॅं देते हुए जाति सूचक शब्द की भी गाली देते हुए जमकर मारा पीटा और बाहर भी निकाल कर मारा पीटा, जिसका वीडियो पड़ोसियों ने बना लिया इसके बावजूद कुमारी देवी के ब्लाउज व कपड़े भी फाड़ दिए व तीन भर की चांदी की सिकड़ी भी छीन लिए। कुमारी देवी के सिर व हाथ के बगल पर काफी चोटे भी आई। जिसकी शिकायत लेकर वह थाना चन्दवक गयी पर उसको गेट के बाहर से ही गाली देकर भगा दिया गया।
पीड़िता का आरोप है कि हमलावरों से पुलिस मिली हुई है इसलिए मुझ गरीब व दलित की कोई नही सुन रहा है। पीडिता ने इसके पूर्व में भी इन लोगों के खिलाफ षड्यंत्र रचने व जमीन पर अवैध कब्जे की मंशा की ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई थी पर कुछ नही होने से यह वाकया हुआ और इस बार भी पीड़िता को न्याय के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है।
पुलिस अधीक्षक को भी इस बाबत अवगत कराया और अपनी गुहार लगाई फिर भी कुछ नहीं होने पर विधवा ने मुख्यमंत्री को भी अपने साथ हुए ज्यादती को सूचना करते हुए ऑनलाइन गुहार लगाई है।