वाराणसी, जेएनएन। बनारस शहर की कई खबरों ने सोमवार यानी नौ नवंबर को सुर्खियां बटोरी जिनमें पीएम ने काशी को दी करोड़ों की सौगात, ईंट भट्ठे पर श्रमिक की हत्या, वाराणसी में एमएलसी चुनाव, अधिकतम और न्यूनतम पारा धड़ाम, हनुमान जयंती पर पुण्य की कामना आदि प्रमुख खबरें रहीं। जानिए शाम पांच बजे तक की शहर-ए-बनारस की पांच प्रमुख और चर्चित खबरें।

PM Narendra Modi बोले – ‘इस दिवाली पर वोकल फॉर लाेकल से मिलेगी कारोबार को नई चेतना’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी को सोमवार की सुबह करोड़ों की सौगात दी। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चांदपुर औद्योगिक क्षेत्र से उद्यमी विपिन अग्रवाल, संपूर्णानंद स्टेडियम में बास्केट बाल खिलाड़ी प्रशांति सिंह और पक्के महाल में काल भैरव के पास गृहिणी नीलिमा मेहता से बातचीत की। इस दौरान कार्यक्रम का प्रसारण दशाश्वमेघ घाट, शूलटंकेश्वर, टीएफसी, सर्किट हाउस, एयरपोर्ट परिसर और कमिश्नरी में किया गया। ऑनलाइन आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम को संबोधित किया और पीएम के कोरोना संक्रमण के दौरान किये गए उपायों और विकास को लेकर अपनी बात रखी। मुख्यमंत्री के संबोधन के बाद काशी के विकास पर आधारित एक संक्षिप्त वृत्तचित्र भी ऑनलाइन प्रसारित किया गया। सुबह 10.45 बजे पीएम ने बटन दबाकर ऑनलाइन परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
बड़ागांव में ईंट भट्ठे पर कार्यरत श्रमिक की हत्या, डाग स्क्वैड भी नहीं तलाश सका सुराग
बड़ागांव थाना क्षेत्र के बहोरीपुर गांव में स्थित एक ईंट भट्ठे पर दुसरे गांव में स्थित एक ईंट भट्ठे पर काम करने वाले एक 33 वर्षीय मजदूर का खून से लथपथ शव मिलने की सूचना पर क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। मृतक के सिर में पाये गये चोट के निशान से यह आशंका जताई जा रही है कि बीती मध्य रात्रि किसी समय उसकी हत्या की गई है। भट्ठे पर कार्यरत मुंशी की सूचना पर पहुंची पुलिस फारेंसिक टीम व डाग स्क्वायड के मदद से हत्यारों तक पहुंचने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। वहीं हत्या की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी बड़ागांव नितेश प्रताप सिंह थानाध्यक्ष मुरलीधर मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर विधिक कार्यवाही में जुट गई। इसी थाना क्षेत्र के मधईपुर (रैसीपट्टी) गांव में स्थित उदयभान एवं संतोष आहूजा के समर मार्का ईंट भट्ठे पर झारखंड प्रांत के रांची जिले के नारकोपर थाना क्षेत्र के कुरकुर गांव निवासी मनोज कुमार युवक मजदुरी करता था।
वाराणसी में एमएलसी चुनाव में शिक्षक व स्नातक कोटे से एक-एक नामांकन, एक दिसंबर को मतदान
विधान परिषद वाराणसी खंड स्नातक व शिक्षक कोटे की सीट से एक-एक नामांकन हुआ। शिक्षक कोटे से सपा प्रत्याशी लाल विहारी व स्नातक कोटे से कांग्रेस प्रत्याशी संजीव सिंह ने पर्चा दाखिल किया। पर्चा दाखिला के दौरान दोनों प्रत्याशिायों के समर्थकाें ने जमकर अपने प्रत्याशी के पक्ष में नारेबाजी की। ढोल नगाड़े पर जमकर झूमे। समर्थकों में न कोरोना भय दिखा, न ही बचाव के लिए मास्क का इस्तेमाल सभी करते नजर आए। नामांकन की अंतिम तिथि 12 नवम्बर है। कमिश्नरी परिसर में नामांकन को लेकर तैयारी पूरी नजर आई। फोर्स मुख्य द्वार से लगायत अपर आयुक्त न्यायायल के मुख्य द्वार तक डटी रही। अपर आयुक्त के न्यायालय को नामांकल स्थल बनाया गया है। एक तरफ स्नातक तो दूसरी तरफ शिक्षक एमएलसी के नामांकन की व्यवस्था की गई है। नामांकन स्थल के चारों तरफ बैरिकेडिंग की गई है।
वाराणसी में अधिकतम और न्यूनतम पारा धड़ाम, ठंड से अब गलन का दौर शुरू
पूर्वांचल में मौसम का रुख अब पूरी तरह सर्दियों का हो चुका है। अधिकतम और न्यूनतम पारे में लगातार हो रही गिरावट से वाराणसी शहर में अब ठंडक का असर पर्याप्त होने लगा है। रविवार दोपहर बाद से आसमान में छाया धुंधलका सोमवार की सुबह भी बरकरार रहा और दिन चढ़ने के बाद भी ठंड में खास कमी नहीं आई। सुबह कोहरा भी छाया रहा और दिन चढ़ने के साथ गुनगुनी धूप ने राहत तो दी लेकिन ठंड का असर दिन चढ़ने तक बरकरार रहा। मौसम विज्ञानियों के अनुसार पहाड़ों पर लगातार बर्फबारी की वजह से ठंड का असर मैदानी इलाकों में होने लगा है। दिन चढ़ने के साथ ही धूप ने गुनगुना अहसास दिया और लोगों काे सुबह की ठंड से राहत भी मिली। मौसम विज्ञानियों के अनुसार अब आगे कोहरे का दौर शुरू होगा और रात में गलन और ओस की वजह से लोगों को पर्याप्त ठंड का भी अहसास होगा। जबकि पछुआ हवाओं का दौर श्ाुरू होने के साथ ही गलन का दौर शुरू होने जा रहा है।