बक्शा। सहायक कमिश्नर वाराणसी मंडल केजी गुप्ता एवं ड्रग इंस्पेक्टर एके बंसल ने बुधवार को नौपेड़वा बाजार में स्थित आशीष मेडिकल एजेंसी पर छापा मारा। इस दौरान बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयां ऑक्सीटोसिन व नारकोटिक्स के अलावा कुछ नकली दवाइयां बरामद की गईं। टीम ने पुलिस की मौजूदगी में दुकान को सील कर दिया। टीम तीन बजे अचानक नौपेड़वा बाजार के आशीष मेडिकल स्टोर पर पहुंची।
वहां जांच के बाद प्रतिबंधित दवा ऑक्सीटोसिन व नारकोटिक्स भारी मात्रा में पाया गया। इसके अलावां नकली दवाइयां भी भारी मात्रा मिली। दुकान मालिक संतोष कुमार निगम को दुकान नहीं खोलने की चेतावनी दी। सहायक कमिश्नर ने बताया कि भारी मात्रा में प्रतिबंधित व नकली दवाइयां मिली हैं। जिसे कब्जे ले लिया गया है। दुकानदार मौके पर कोई कागजात भी नहीं दिखा सके। लिहाजा मुकदमा दर्ज कराया जाएगा और लाइसेंस निरस्त करे की कार्यवाही की जाएगी।