जौनपुर : जलालपुर थाना पुलिस व एसओजी ने संयुक्त कार्रवाई में दो अंतरप्रांतीय तस्करों समेत चार गांजा कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 12 किलोग्राम गांजा, तस्करी में प्रयुक्त कार व दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।
एसपी राज करन नय्यर ने बताया कि सीओ केराकत जितेंद्र दुबे के नेतृत्व में जलालपुर थाना व एसओजी की संयुक्त टीम शुक्रवार की रात वांछित व संदिग्ध अपराधियों की तलाश में थी। उसी समय मुखबिर ने सूचना दी कि अंतरप्रांतीय गांजा तस्कर चार पहिया वाहन से गांजा लेकर आने वाले हैं। पुलिस टीम ने सादीपुर तिराहे पर घेराबंदी कर ली। कुछ ही देर बाद संदिग्ध कार को पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया। कार में मौजूद तुषारकांत मुनि निवासी ग्राम राउर पल्ली थाना कवि सूर्य नगर व गणेश राउत निवासी ग्राम छचैना थाना कोदड़ा जिला गंजम प्रांत उड़ीसा को गिरफ्तार कर लिया।
तलाशी में कार से 12 किलोग्राम गांजा मिला। आरोपित मांगे जाने पर कार के कागजात नहीं दिखा सके। सख्ती से पूछताछ में स्वीकार किया कि वे लाइन बाजार थाना क्षेत्र के परमानतपुर निवासी सगे भाइयों भाईलाल सोनकर व मिठाई लाल सोनकर के यहां गांजा की सप्लाई करते हैं। बरामद गांजा उन्हीं को देने जा रहे हैं। पुलिस ने तुरंत दबिश देकर भाईलाल व मिठाई लाल को भी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में एसओजी प्रभारी इंस्पेक्टर पर्व कुमार सिंह, सर्विलांस प्रभारी एसआई राम जनम यादव, एसआई अरुण कुमार मिश्रा, जलालपुर थाने के एसआइ संजय सिंह, हेड कांस्टेबल रामकृत, राम अवध व कांस्टेबलगण शैलेष यादव, अमित कुमार सिंह, श्वेत प्रकाश सिंह, सुशील सिंह, जयशील तिवारी व संजय यादव रहे। मुकदमा दर्ज कर आरोपितों का चालान कर दिया गया।