जौनपुर।मैकुनिशा – शहर के वाजिदपुर तिराहे से नईगंज तिराहे तक निर्माणाधीन फोरलेन के दायरे में आने वाले सभी बिजली, टेलीफोन के पोल और पेड़ को डीएम ने शीघ्र हटाने के निर्देश दिए हैं। जलनिगम को भी हिदायत दी है कि 20 दिनों के अंदर सीवर और पाइप लाइन बिछाने का कार्य इस क्षेत्र में पूरा कर लें। फोरलेन बनने के बाद सड़क पर तोड़फोड़ हुई तो संबंधित विभाग से उसका हर्जाना वसूला जाएगा।
वर्षों से बदहाल पड़ी वाजिदपुर तिराहे से पॉलीटेक्निक चौराहा होते हुए नईगंज तिराहे तक जाने वाली सड़क का कायाकल्प किया जा रहा है। अतिव्यस्त सड़क को फोरलेन बनाते हुए सुंदरीकरण होगा। इसके मध्य में डिवाइडर बनेगा और बीच में जगह-जगह स्ट्रीट लाइट व फूलदार पौधे लगाए जाएंगे। फोरलेन का निर्माण मार्च तक पूरा कर लिया जाना है। इसके लिए बजट भी अवमुक्त हो चुका है। निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कराने में बिजली के पोल व किनारे पर मौजूद पेड़ बाधा बन रहे हैं। इस इलाके में सीवर व पाइप लाइन बिछाने का कार्य भी प्रस्तावित है।
सड़क बनने के बाद पाइप व सीवर लाइन डाले जाने से फिर से गड्ढे बन जाएंगे। इसके मद्देनजर डीएम ने संबंधित सभी विभागों की बैठक कर उन्हें अपने हिस्से के कार्य शीघ्र पूरा कराने को कहा, जिससे फोरलेन के निर्माण में कोई अड़चन न आए। उन्होंने वन विभाग को निर्देश दिया है कि जो भी पेड़ काटे जाएंगे, उनकी शिफ्टिंग के लिए काम न रोकें। नगर पालिका के ईओ को स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए अभी से एस्टीमेट तैयार कर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।