
अग्रणी प्रबन्धन परामर्शदाता कम्पनी आर्थर डी लिटिल (एडीएल) ने उत्तर प्रदेश में अपने प्रोजेक्ट्स के प्रबन्धन, संचालन और विस्तार के लिए पूर्व पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह को वरिष्ठ बोर्ड सलाहकार नियुक्त किया है। इसके पूर्व एडीएल ने प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन को भी वरिष्ठ बोर्ड सलाहकार नियुक्त किया था।
आर्थर डी लिटिल द्वारा प्रदेश में पर्यटन, संस्कृति, निवेश प्रोत्साहन, फिल्म सिटी, एमएसएमई, शहरी नियोजन, स्मार्ट सिटी, उद्योग, अवस्थापना सुविधाएं, सुरक्षा इत्यादि सेक्टरों में अपने विश्वव्यापी नेटवर्क के माध्यम से राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय निवेशकों एवं उद्योगपतियों को व्यवसाय को स्थापित तथा विस्तारित करने के लिए कार्ययोजना तैयार की गयी है। एडीएल इण्डिया के अध्यक्ष बृजेश सिंह ने कहा कि उद्योगपतियों तथा निवेशकों की सुरक्षा एक महत्वपूर्ण विषय होता है। पूर्व पुलिस महानिदेशक के पास प्रबन्धन का अच्छा खासा अनुभव है। कंपनी अपने प्रोजेक्ट्स के लिए उनके अनुभवों और दक्षताओं का उपयोग करने के लिए उत्साहित है।