।


लखनऊ 14 जनवरी 2021, धन्वन्तरि सेवा संस्थान ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रान्ति के पावन पर्व पर प्राचीन संकट मोचन आरोग्य मंदिर, दंत संकाय भवन, केजीएमयू, लखनऊ में सहभोज कार्यक्रम आयोजित कर सामाजिक समरसता का मूल मंत्र दिया !

कार्यक्रम में पश्चिम क्षेत्र के विधायक सुरेश श्रीवास्तव, महापौर संयुक्ता भाटिया, व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष व दर्जा प्राप्त मंत्री श्री मनीष गुप्ता, नानकचंद लखमानी, केजीएमयू के कुल सचिव आशुतोष त्रिवेदी, चिकित्सा अधीक्षक डॉ एस एन शंखवार, ब्लड बैंक की डॉ. तूलिका चन्द्रा , संस्थान के सचिव डॉ नीरज मिश्र, कोशाध्यक्ष ललित जोशी जी, श्री रवींद्र सिंह गंगवार जी, सहित केजीएमयू लखनऊ के अनेक पदाधिकारी, विभागाध्यक्ष व डॉक्टर्स,नर्स तथा समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे.साथ ही बलरामपुर चिकित्सालय के निदेशक डॉ राजीव लोचन जी, चिकित्सा अधीक्षक डॉ हिंमाशु जी, समाज सेवी दिलीप साहू , राजीव कुमार गुप्ता व रमापति मौर्य सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे , सहभोज के आयोजनकर्ता अवधेश नरायन जी थे ।
उक्त अवसर पर डॉ सतीश चंद्र राय रैन बसेरा का जीर्णोंद्धार एवं एक नवीन प्रकल्प धन्वन्तरि चूल्हा घर का शुभारंभ भी किया गया. जिसके माध्यम से रैन बसेरे में रह रहे रोगियों व तीमारदारों की भोजन व्यवस्था सुनिश्चित हो सकेगी ।